Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लार: शिक्षक की लापरवाही से दर्जनों घरों के जले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण


     रुपेश बरनवाल, लार:विकासखंड के चनुकी गांव में शुक्रवार को एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बच गया।लेकिन आधा दर्जन लोगों के घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए।लार विकासखंड के चनुकी प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय की रंगाई कराते समय स्कूल के शिक्षक कमलेश भारती विद्यालय में पहले से लगे सागवान के पौधे को छटाई शुरू करा दी। इसी विद्यालय के बगल में गुजर रहे विद्युत तार पर सागौन का टूट कर टहनी टूट कर गिरते विद्युत सप्लाई होने कारण लोगों के घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए ।वहीं चिंगारी नीचे गिरने से कुछ पशु भी हल्का-फुल्का झुलस गए।संजोग अच्छा रहा कि स्कूल में बच्चे नहीं थे और रास्तों पर लोगों को का आवागमन भी उस वक्त नहीं था।नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने से उग्र हुए ग्रामीणों ने शिक्षक के पास विद्यालय पहुंचकर जमकर फटकार लगाई और विद्युत उपकेंद्र भाटपार रानी विद्युत केंद्र पर सूचना दी। क्षेत्र के विद्युत सप्लाई को बंद करा टहनियों को तार से हटवाया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728