Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात रैदास ना जुड़ सके जब तक जाति न जात-संत शिरोमणि गुरू रविदास जी


     गोरखपुर बांसगांव सन्देश ।(अजय जगदीश)।आज दिनांक 2702/2021 को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग गोरखपुर द्वारा अलवापुर में ऊँच-नीच और आडम्बर के विरुद्ध समाज में समानता, कर्म की प्रधानता, जीवन में सरलता और हृदय की पवित्रता पर जोर देने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें फूल माला पहनाकर व बाबा साहेब को पुष्प अर्पित करने के बाद एक गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया 
    गोष्ठी में प्रदेश सचिव ई.अमित कुमार व प्रो.रामनरेश चौधरी ने संयुक्त रूप से अपने सम्बोधन में कहा मन जो काम करने के लिए अंत:करण से तैयार हो, वही काम करना उचित है। अगर मन सही है तो इसे कठौते के जल में ही गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त हो सकता अध्यक्ष महानगर कांग्रेस आशुतोष त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग मनीष गौतम ने संयुक्त रूप से कहा संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव संत रविदास ने रखी। इतना ही नहीं वे एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते हैं जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो , गोष्ठी का संचालन अनुराग पाण्डेय ने किया गोष्ठी में मुख्य रूप से रोहन पाण्डेय, आदियशं गांधी ,विजय कुमार, डॉ. प्रदत्त कुमार भारती ,रितु मेश्राम, प्रभात चतुर्वेदी, सुनीला देवी ,हेमलता ओझा, मोहम्मद अरशद ,सुशांत शर्मा, धर्मेंद्र सिंह आदि कांग्रेस जनों ने अपने विचार रखे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728