Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आयुष्मान कार्ड से ऑपरेशन के नाम पर हुआ घोटाला


    कुशीनगर।खड्डा,बांसगांव संदेश(आनंद मणि त्रिपाठी)कुशीनगर जनपद में आयुष्मान कार्ड में घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है।जनपद के खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा पकड़ी बृजलाल में गोल्डन आयुष्मान कार्ड से बिना ऑपरेशन कराए ही एक डॉक्टर के द्वारा लाखों रुपए चूना लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि पकड़ी बृजलाल गांव के निवासी ने  बताया कि ब्रोकर द्वारा लाखों रुपए का भुगतान सरकार को चूना लगाकर किया।आयुष्मान कार्ड पर सरकार के लाखों रुपए बिना ऑपरेशन के ही निकाल लिया और उनकी भनक भी लोगों को नहीं लग सकी।पकड़ी बृजलाल गांव के निवासी सुनीता पति गुलाब,फुल कुमारी पति राधेश्याम ने पत्रकारों को बताया कि हमने स्टार लाइफ हॉस्पिटल पडरौना में जाकर हम लोगों का चेक कर बेड पर लिटा दिया और फिंगर भी लगवा गया फोटो भी खींच गया वीडियो भी बना और बाद में डॉक्टर बता रहे हैं आप का ऑपरेशन नहीं हो सकता अभी आपकी उम्र कम है। बताते चलें कि योगी मोदी सरकार गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनाई है जिससे गरीब लोगों का सही इलाज हो सके तो वही समाज मे कुछ ऐसे लोग हैं जो गरीब लोग बीमार हैं जिनके पास आयुष्मान कार्ड है उनको हॉस्पिटल में ले जाकर चेकअप भी करवाते हैं और फिंगर लगवा करके पैसे उड़ा लेते हैं फिर कहते हैं घर जाइए आप का इलाज नहीं हो पाएगा। एक ऐसा ही मामला पकड़ी  बृजलाल का है जो महिला को हॉस्पिटल से निराश वापस लौटना पड़ा और वह अपने गांव में ही चंदा लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य तुरकहा में अपना ऑपरेशन करवाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728