Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आपसी रंजिश में प्रधानमंत्री आवास को विरोधियों ने गिराया



    सहजनवा बांसगांव संदेश सहजनवां ब्लॉक के ग्रामसभा बरौली में प्रधानमंत्री आवास को गिरा देने का मामला प्रकाश में आया है। विरोध करने पर संबंधित व्यक्ति को मारने पीटने की धमकी देने की भी खबर है। बताया जाता है कि मामला आपसी बटवारे से जुड़ा है। इसीलिए दबंगों ने अपने घर की महिलाओं को उकसा कर विपक्षी जितेन्द्र के प्रधानमंत्री आवास की लगभग चार फुट उंची दीवार को फावड़ा,सब्बल से तोडकऱ क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस समय यह वारदात हो रही थी उस वक्त जब संबंधित व्यक्ति ने विरोध जताया तो दबंगों ने महिलाओं को उकसा कर मारने -पीटने के लिए दौड़ा लिया ।  पीडि़त ने इसकी शिकायत हरपुर बुदहट थाने में की है। प्रशिक्षु सीओ/थानाध्यक्ष शिवनरायन वैस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, मामले की जांच करा के कार्रवाई की जाएगी। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। 
    मामला विकास खंड सहजनवां अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली का है। यहां के निवासी जितेन्द्र के नाम प्रधानमंत्री आवास का आवंटन हुआ है। आवास निर्माण के लिए चालिस हजार रुपए बैंक से निकाल कर अभ्यर्थी आवास बनवा रहा है। पीडि़त के अनुसार गांव के दबंग रमेश, महेश, दिनेश,लहरी, देवमती,कंचन,मनोरमा, सम्भवता,छोहाड़ी, विन्दु ने दिन के करीब एक बजे लाठी डंडा व फावड़ा लेकर आये और दिवार को गिराने लगे। जब पीड़ित ने रोका तो हमलावरों ने उसकी पिटाई करने के लिए दौड़ा लिया।
    पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी 100 नंबर पर भी दी गई थी।  विपक्षी नहीं चाहते थे कि आवास बने इसलिए वे दबंगयी पर उतर आए और उसकी दिवार गिरा दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728