Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीएम योगी ने डिजिटल खसरे का किया वर्चुअल लोकार्पण


    गोरखपुर।बांसगांव संदेश(राहुल हरेंद्र सिंह)।शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 11 जनपदों में ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) के वर्चुअल डिजिटल वितरण के साथ ही डिजिटल खसरा वितरण का भी शुभारंभ किया।

    डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि ऑनलाइन खसरा में गाटे, फसल, सिंचाई के साधन, दैवीय आपदा व कृषि अपशिष्ट निस्तारण, वृक्षों, गैर कृषिक भूमि, लीज, दो फसली क्षेत्रफल व अकृषित भूमि का विवरण तथा विशेष विवरण अंकित किया जाएगा।

    तहसीलदार सदर डॉ. संजीव दीक्षित ने बताया कि सभी लेखपालों को प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व में ही लैपटॉप व मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस ऑनलाइन खसरे को फील्ड में ही भरा जा सकता है।

    ऑनलाइन खसरा होने के कारण प्रत्येक स्तर से इसका पर्यवेक्षण किया जा सकेगा, जिससें अभिलेखों में शुद्धता व पारदर्शिता आएगी। डिजिटल खसरे के लिए राजस्व परिषद द्वारा साफ्टवेयर द्वारा तैयार किया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728