Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बनकटा: विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी


     बनकटा, देवरिया। बांसगांव सन्देश।(रुपेश बरनवाल)। बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर ग्राम सभा के रहने वाले प्रमोद वर्मा पुत्र रामायण वर्मा 25 अक्टूबर 2020 को फेसबुक पर रीना कंसेल्टी के विदेश भेजने के विज्ञापन देखकर अपने भाई को विदेश भेजने के लिए रीना कंसेल्टी से संपर्क किया। वहां के कर्मचारी ने युवक से गूगल पे पर ₹2000 जमा कराकर उसका रजिस्ट्रेशन कराया।11 नवंबर 2020 को ओमान भेजने के लिए कंसेल्टी द्वारा दिए गए खाते में ₹20000 ट्रांसफर कर दिया। युवक से ₹22000 ठग कर कंसैल्टी के अधिकारी व कर्मचारियों ने मोबाइल बंद कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की है। एसपी ने इसकी जांच साइबर सेल से कराई। जांच में खाताधारक समेत तीन लोगों के नाम शामिल है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। तीनों गाजीपुर जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। एसपी के निर्देश पर बनकटा पुलिस ने रीना कंसेल्टी के विरुद्ध धारा 419, 420,468, 471 आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसपी ने ठगी की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728