Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्रद्धापूर्वक मनाई गई रविदास जयंती


     बहराइच।बाँसगांव सन्देश।(बी0एन0 सिंह) । श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया में संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। विद्यालय में उनके चित्र पर प्रधानाचार्य श्री घनश्याम बाजपेई ने माल्यार्पण माल्यार्पण किया। अध्यापकों ,कार्यालय कर्मचारियों और छात्रों ने पुष्प अर्पित करते हुवे उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन व स्मरण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने उनके जीवन के संबंध में अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाते हुवे समाज सुधार के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया। प्रवक्ता श्री बैजनाथ सिंह ने बताया कि संत रविदास जी का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1433 में हुवा था। इनके पिता का नाम रग्घु और माँ का नाम घुरविनिया था। इन्होंने ने साधु-संतों की संगति में रहकर पर्याप्त व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। वे जूता बनाने का व्यवसाय पूरी मेहनत व लगन से करते थे। समय से काम करना उन्होंने अपनी आदत बना ली थी, समय के बहुत पक्के थे। वैसे तो ये कबीर दास के शिष्य थे किन्तु कबीर दास के कहने पर रामानन्द जी को अपना गुरू बनाया था।रविदासजी जी के जीवन से हम अपने जीवन में दयालुता, मृदुभाषी, समय की महत्ता , कार्य के प्रति सम्मान के भाव आदि को आत्मसात कर अपनी उपादेयता को सिद्ध कर सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री दिनेश कुमार वर्मा, श्री साजिद हसन खां, श्री लक्ष्मण प्रसाद, श्री संचित मिश्रा, श्री विनोद कुमार, श्री जोखू शर्मा, और कार्यालय स्टाफ के केशव राम यादव, गोविंद, पवन खन्ना तथा छात्र उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728