Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा ः सफलता के लिए स्वयं करें अपना अवलोकन (डॉक्टर शिव दत्त तिवारी)

    ,


    गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार के आदर्श इण्टरमीडियट कालेज मे आकांक्षा स्टडी सर्किल के उद्घाटन समारोह में शिक्षा, सफलता व नेक इंसान बनने के दिएं गए मंत्र।
                शुक्रवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेशनल पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज बड़हलगंज के पूर्व प्राचार्य व हाटा बाजार आदर्श इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक डॉ शिव दत्त तिवारी ने कहां कि परिश्रम करने वाले को कभी असफलता का स्वाद नहीं चखना पड़ता है, अगर हर व्यक्ति को सफल होना है तो जंगल की राजा शेर से हम सभी कुछ सीख लेनी चाहिए, जंगल का राजा शेर जंगल में रहकर अकेले सफलता की  परिकाष्ठा को चूमता और सदा अपने शिकार में भी सफल रहता है, उसका कारण यह है कि जंगल का राजा शेर 10 कदम आगे बढ़ने के बाद पुनः अपने द्वारा तय की गई दूरी वह अपनी सुरक्षा का अवलोकन करता है अवलोकन करते हुए वह अपने आप को सुरक्षित करने के लिए उसके द्वारा कोई कमी पाई जाती है तो तो अपनी कमियों को दूर कर वह पूर्ण रूप से सतर्क हो जाता है, इस तरह से  वह सदा सुरक्षित व सफल रहता है ठीक उसी प्रकार हर छात्र व हर मानव को अपने द्वारा किए गए कार्यो का बार-बार अवलोकन करते रहना चाहिए और अपने अंदर पाई गई कमीयो को तुरुत दूर करना चाहिए,  संस्कृत का श्लोक है *।। येषां न विद्या तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणों न धर्मः। ते मृत्युलोके भुवि भारभूता, मनुष्यरूपेण मृगाच्श्रन्ति।।* जिस मनुष्य ने  किसी भी प्रकार से विद्या अध्ययन नहीं किया ना ही उसने व्रत, तप किया थोड़ा बहुत अन्न वस्त्र, धन व विद्या दान नहीं दिया न उसमे किसी भी प्रकार का ज्ञान है न शील है, न गुण है और न धर्म है ऐसे मनुष्य इस धरती पर भार हैं। वह मनुष्य रूप में होते हुए भी पशु समान होते हैं,मानव जीवन में शिक्षा बहुत जरुरी है, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमारे देश की सरकारें तमाम तरह की योजना चलाकर देश से असाक्षरता हटा कर हर मानव साक्षर बनाने का प्रयास करती है। समरोह के विशिष्ट अतिथि विचार साहब,23वें आचार्य कबीर पंथ,  अध्यक्षता गुरु प्रसाद गोस्वामी, व वी. के. सिंह प्रवन्धक राधिका महाविद्यालय, निदेशक डॉ.राम कुवेर यादव, डॉ. अजीत कुमार, व संचालन डं. अजय कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर  पूर्व उपजिलाधिकारी ऋषिकेश द्विवेदी, राधारमण शुक्ल प्रवक्ता अर्थशास्त्र, सतीश सिंह, रविंद्र नाथ उपाध्याय, बलदेव यादव, शैलेश दुबे, दुर्गा यादव, रामविलास यादव, अनिल कुमार पाण्डेय, राम मिलन यादव, सोनू शुक्ल, महंत कुंज बिहारी कुशीनगर, महंत सुखदेव साहब, रामाधीन यादव सहित वरिष्ठ शिक्षक लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728