Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रतिभावान छात्र जो पीसीएस अधिकारी हुए हैं उनका किया गया सम्मान



    सहजनवाॅ गोरखपुर
     पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विधानसभा 324 सहजनवाॅ युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवाॅ ने प्रतिभावान यूपी पीसीएस 2019 परीक्षा में पास हो कर सहजनवाॅ क्षेत्र की ग्रामसभा घघसरा की प्रीति सिंह जी जिनका चयन उपजिलाधिकारी के पद पर हुआ है एवं ग्रामसभा जिगिना अनंतपुर हरपुर बुदहट के प्रवीण यादव जी जिनका चयन सहायक जिला रोजगार अधिकारी के पद पर हुआ है , दोनो प्रतिभा ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है वह बधाई के पात्र हैं, इनसे इनके आवास पर मिल कर इन्हें मिठाई खिलाकर पुष्प देखकर एवं माला पहनाकर के सम्मानित किये ! मनोज यादव ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है उसे केवल निखारने की जरूरत है ऐसे में क्षेत्र के इन प्रतिभावान भाई एवं बहन ने हमारे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र के प्रतिभावान भाई बहन शिक्षा के क्षेत्र में या खेल के क्षेत्र में आगे आए और हमने हमेशा नौजवान भाई बहनों का मान सम्मान बढ़ाया है, आगे भी इनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने पाएगी, अगर कोई भाई , बहन किसी भी कारण से पिछड़ रहा है, किसी प्रकार की कोई कमी आ रही है, तो हमसे जरूर संपर्क करें हम उनके लिए उनकी आवश्यकता अनुसार बेहतर से बेहतर यथा शक्ति उन्हें सुविधा देने का काम करूंगा , क्षेत्र का सम्मान बढ़े इसी में हम सभी क्षेत्रवासियों का मान सम्मान है, पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा प्रतिभावानों का सम्मान किया है, मान बढ़ाया है,आगे भी समाजवादी सरकार 2022 में आ रही है, उसमें प्रतिभावानो का मान और सम्मान बढ़ाने का कार्य हम समाजवादी करेंगे !
     सम्मान कार्यक्रम में प्रीति सिंह जी के परिजन आशीष सिंह अमरेष सिंह अमन सिंह व प्रवीण यादव जी के परिजन राष्ट्रीय पहलवान महेंद्र यादव साथ में  सपा नेत्री श्रीमती शकुंतला आर्या बृजेश यादव सत्येंद्र पहलवान दिनेश यादव पन्ने लाल पहलवान सुशील पहलवान संदीप यादव सूरज निषाद सत्यवान यादव बेचन गौढ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728