Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मकैनिक हरिकेश के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया



    गोरखपुर। जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र में पूजा फार्मेसी के पास दस फरवरी को एसी मकैनिक हरिकेश के साथ हुई लूट का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। सर्विलांस की मदद से शनिवार की देर रात सरैया पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने लूट में शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि फरार युवक को अपनी प्रेमिका को भगाकर शादी करनी थी। इसके लिए इन सब ने मिलकर एसी मकैनिक से लूट की थी। बदमाशों के मुताबिक लूट की ज्यादातर रकम उसी के पास है। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने लूट की बाइक, लूटी गई कुछ रकम और कागजात बरामद किए हैं। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि रुपये की जरूरत होने पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने गुलरिहा थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान चिलुआताल के मिर्जापुर निवासी विशाल उर्फ भीम प्रताप, दीपक उर्फ धर्मेंद्र और विन्द्रेश कुमार निषाद के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि दस फरवरी को चिलुआताल के अमवा निवासी हरिकेश के साथ मारपीट कर इन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपित शनिवार की रात में सरैया पेट्रोल पंप के पास मौजूद हैं।
    गुलरिहा इंस्पेक्टर रवि राय के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। हालांकि एक आरोपित मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपित की पहचान दिनेश साहनी के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगा दी गई है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि दिनेश को अपनी प्रेमिका से भगाकर शादी करनी थी इसके लिए पैसे का इंतजाम नहीं हो रहा था इसलिए उन्होंने लूट की थी। ज्यादातर पैसा दिनेश के पास ही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728