Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष आपके द्वार योग चिकित्सा शिविर का आयोजन देवरिया विकास खण्ड के अन्तर्गत छीतरूआ में संपन्न हुआ

    आज दिनांक 17/2/2021 दिन बुधवारको आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष आपके द्वार चिकित्सा शिविर का आयोजन देवरिया विकास खण्ड के अन्तर्गत छीतरूआ में क्षेत्रीय आयुर्वेद/युनानी
    अधिकारी देवरियाडॉक्टर डीके चौरसिया के निर्देशन में किया गया। इसमें आरोग्य भारती केतथा राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पैकोंली के तथा मझ गावा पी एचसी के सहयोग किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरोग्य भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्रीमान गोविन्द जी ने कहा कि आज दुनिया में लोग भारतीय संस्कृति व भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद का लोहा मनलिये है। तरह के आयोजनों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती हैं। उन्होंने कहा कि कि 2 गज दूरी मास्क हैं जरूरी। कोरों ना काल में पूरे विश्व में आयुर्वेद की दवाएं कारगर सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए अश्वगंधा चूर्ण, गिलोय घनवटी, विटामिन सी युक्त भोज्य पदार्थ जैसे नींबू, संतरा, आंवला, मौसम्मी, आदि का सेवन करें। इन सभी उपायों को अपनाकर हम ऐसी महामारी से बच सकते है। उन्होंनेकहा कि आरोग्यभारती और सेवा भारती समय-समय पर ऐसे आयोजनों को कर रही है। कोरो ना काल में स्वस्थ जीवन शैली और योग आयुर्वेद अपनाकर हम अपने को मजबूत रख सकते हैं। नियमित साबुन से हाथ धोएं,तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। इस तरह के उपायों को अपनाकर हम कोरो ना जैसी महामारी से मजबूती से लड़ सकेंगे। आयुर्वेद हमें ऋषि मुनियों से विरासत में मिला है। इसकी रक्षा करना हम सभी भारतीयों का परम कर्तब्य है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमान रजनीश जी ने कहा कि आज पूरा विश्व आयुर्वेद का लोहा मान चुका है। और हम अपनी सभ्यता और संस्कृति के बल पर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली और योग तथा आयुर्वेद अपनाकर हम ऐसी वैश्विक महामारी से लड़ने में योगदान दे सकते हैं। आज पूरा विश्व आयुर्वेद का मुरीद हो गया है। आयुर्वेद भारतीय संस्कृति का ध्वज वाहक है। इसीसे विश्व में हमारी पहचान है।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन के जिला संयोजक श्रीमान कमलेश जी ने कहा कि आज लोगों में आयुर्वेद और योग के प्रति जागरूक ता बढ़ी है। ऐसे आयजनों से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ता आती है। इस तरह के आयोजन खण्ड वार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि ऎसे आयोजनों से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ता आती हैं। इस तरह के आयोजन समय समय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया जा रहा है। जिससे आम जनमानस में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है। योग वेलेनेश सेंटर मौना गढ़वा के योग प्रशिक्षक श्रीमान यतेंद्र सागर विश्वकर्मा तथा पिंटू लाल यादव ने (योग वेलनेस सेंटर गड़ेर) कहा कि आज पूरा विश्व योग और आयुर्वेद का मुरीद हो गया है। योग के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। आगुंतकों के प्रति आभार भाजपा के बूथ प्रभारीने श्रीमान विनय कुमार पाण्डेयने व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉक्टर जनार्दन तिवारी जी , डॉक्टर उमेश मिश्रा,फार्मासिस्ट नीतू ,मिर्जा जावेद, स्टाफ नर्स रिंकू, स्टाफ नर्स पूजा पांडे, गनेश, अयोध्या, , दीपा तिवारी, शुभम, रुद्रांश,आदि उपस्थित रहे। इस शिविर में एनेमिया व नेत्र रोगीबहुतायत मिले। इस शिविर करीब दो सौ मरीज निशुल्क देखे गए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728