Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-



    गोरखपुर थाना रामगढ़ताल – पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लाये गये अभियुक्तों* 1. अजीत मिश्रा उर्फ सोनू बाबा पुत्र स्व0 शंभू मिश्रा निवासी सिंधवाना थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2. लल्लू दूबे उर्फ सूर्या दूबे उर्फ सूर्यप्रताप दुबे पुत्र सुरेन्द्र दूबे निवासी ताजडीह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर से, *लूटे गये 50,000 रूपये बरामद* । *यथा मु0अ0सं0* 29/2021 धारा 395, 397, 412, 506 भादवि0 थाना खजनी से सम्बन्धित अभियुक्त ।
    *2. थाना खजनी – चोरी के आरोप में अभियुक्त* उपवन सिह पुत्र जयप्रकाश सिह नि0 वार्ड न0 6 दोनखर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* एक अदद मोटर सायकिल एच0एफ0 डिलक्स चेचिस न0 MBLHAR20XJHE04026 इन्जन न0 HA11ENJHE17464 *यथा मु0अ0सं0* 36/2021 धारा 379,489,411 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
    *3. थाना चौरी चौरा –  चोरी के आरोप में अभियुक्तगण* 1. संदीप कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी गोरसैल थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 2. अखिलेश कुमार पुत्र प्रेमचन्द 3. सत्यम कुमार पुत्र कमलेश  निवासीगण राखोपट्टी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर  को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 02 अदद चन्दन का माला । *यथा मु0अ0सं0* 41/21धारा 379, 411 भादवि ।
    *4. थाना चिलुआताल – नाबालिक के साथ छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* मिथिलेश निषाद पुत्र जीवन निषाद निवासी भौरामल थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर  को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 47/21धारा 354, 323, 504, 506, 504ख भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
    *5. थाना चिलुआताल – नाबालिक के साथ छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* मनीष पुत्र ओमप्रकाश निवासी जंगल बहादुर अली सेखपुरवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर  को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 63/21धारा 354क, 452 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट ।
    *6. थाना गुलरिहा – हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्त* डा0 फिरोज अहमद खां पुत्र स्व लियाकत अली खां निवासी करमहा उर्फ करमहिया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद एयर गन व 01 अदद छर्रा । यथा मु0अ0सं0 71/21धारा 324, 323, 504, 506, 307 भादवि ।
    *7. थाना पिपराइच – एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त* मुन्ना उर्फ गुड्डन पुत्र धूपई निवासी जंगल तिकोनिया नं0 3 नर्सरी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 किग्रा0 250 ग्राम नाजायज गांजा *यथा मु0अ0सं0* 44/21धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट ।
    *8. थाना पिपराइच – मानव तस्करी के आरोप में वांछित अभियुक्त* संजय पुत्र लालजी  निषाद निवासी चिलबिलवा धुस टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 948/20धारा 363, 370, 504, 506 भादवि ।
    *9. थाना बेलघाट – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त* परमजीत पुत्र मण्टू निवासी रापतपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब । *यथा मु0अ0सं0* 19/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
    *10. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 28 मुकदमो में 41 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
    *11. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*
    *12. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 430 वाहन का चालान कर 96900 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।*

    *मीडिया सेल*
    *गोरखपुर पुलिस*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728