Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्लॉक केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का सिकरीगंज में किया गया आयोजन

    ब्लॉक केसरी कुश्ती प्रतियोगिता सिकरीगंज जादू पट्टी में किया गया आयोजन


    ब्लाक केशरी बने   राजेश

    दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

    उरूवा ब्लांक केशरी राजेश, ब्लांक कुमार रिषभ यादव एवं ब्लाक अभिमन्यु सत्यम पहलवान ने खिताब जीता 
     


    खजनी गोरखपुर

    हरनाही तहसील क्षेत्र के खजनी गोरखपुर सिकरीगंज रविवार को सिकरीगंज क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद कालेज प्रागंण जद्दूपट्टी में आयोजित विराट दंगल का आयोजन किया गया ।उरूवा ब्लाक केशरी राजेश पहलवान मोहद्दीपुर ने उमेश भताड़ी को पटकनी दे कर ब्लाक केशरी बने ।ब्लाक कुमार मे रिषभ पहलवान ने अतुल पहलवान को पटकनी देकर खिताब जीता वही ब्लाक अभिमन्यु में सत्यम पहलवान ने शैलेश ‌पहलवान को पटकनी देकर उरूवा ब्लाक केशरी बने।वहीं महिला कुश्ती में कौशिकी देवरिया और कृतिका गोरखपुर ने बाजी मारी । कुश्ती में कुल 61 जोड़ कुश्ती हुई। सिकरीगंज के बलिराम ने संदीप को पटकनी दी।  5 दर्जन से अधिक पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। रेफरी की भूमिका केसरी पंकज पहलवान ने किया । संचालन उमेश राय ने किया।आयोजक गिरधारी पहलवान ने सभी आगंतुकों और दूर दराज से आये पहलवानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
    उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अवध नारायण यादव ने कहा कि कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। बिशिष्ट अतिथि रविन्द्र राय ने कहा कि देहात ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के युवा भी कुश्ती खेल में भविष्य तलाश रहे हैं। भारतीय संस्कृति की पहचान कुश्ती है। कुश्ती हमारी खेल की महत्वपूर्ण धरोहर है। इससे हमारे अन्दर एकता व भाईचारगी पैदा होती है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने फीटा काटकर दो पहलवानों का आपस में हाथ मिलवाकर दंगल शुरू कराया।
    इस मौके पर इंद्रजीत सिंह,राणजीत सिंह गिरधारी उर्फ़ मोनू अर्जुन गोस्वामी  उमेश राय एव क्षेत्र के गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728