Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एडीजी जोन अखिल कुमार ने गोरखनाथ क्षेत्र में किया पैदल गस्त


    गोरखपुर। एडीजी जोन अखिल कुमार  जनता के बीच पहुंचकर संवाद स्थापित करने का क्रम जारी है आज उन्होंने गोरखनाथ क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारियों व आम नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और सुरक्षा का उन्हें एहसास दिलाया कि पुलिस आपके साथ खड़ी है कोई समस्या हो तो आप तत्काल पुलिस को बताए पुलिस आपकी मित्र है आप सहयोग करें। एडीजी के द्वारा गोरखनाथ झूलेलाल मंदिर  कौड़ियाहवा चौराहा लगन मैरिज हाउस रसूलपुर आदि इलाको का दौरा किया गया कौड़ियाहवा मोड़ के पास कुछ लड़के एकत्र मिले एडीजी के द्वारा उन लड़को से रात में खड़े होने की वजह पूछा गया फिर उनकी जामातलाशी ली गयी और सख्त चेतावनी दी गयी की रात में बेवजह मत निकले दुबारा मिले तो कार्यवाही होगी एडीजी जोन के द्वारा गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे वाच टावर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की भी जानकारी ली गयी की क्या ठीक से वाच टावर पर काम कर रहे है या नही साथ ही कुछ ठेला खोमचा वालो से भी बात किया गया और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पुलिस की मदद के लिए एडीजी जोन ने कहा एडीजी जोन के भ्रमण में उनके  साथ क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा  सहित तमाम पुलिसकर्मी उनके साथ पैदल गश्त कर रहे।
    गौरतलब है कि पदभार ग्रहण करते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार का जनता के बीच संवाद स्थापित करने का शिलशिला जारी है। वह जनता के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं को रूबरू है। जनता भी एडीजी जोन के इस व्यवस्था से खुश नज़र आ रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728