Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अटेवा ने शान्ति मार्च निकालकर पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि



    गोरखपुर। आल टीचर्स एण्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा पेंशन बचाओ मंच) के तत्वावधान में पुलवामा शहीदों के सम्मान में शान्ति मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अटेवा पेंशन बचाओ मंच गोरखपुर के पेंशन विहीन कर्मियों द्वारा चेतना तिराहा पर श्रद्धांजलि सभा एवं गोलघर में शान्ति मार्च करके श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में शहीद पेंशन विहीन सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अटेवा के जिला संयोजक डॉ. प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ एवं सीमा सुरक्षा बल समेत विभिन्न पैरा मिलिट्री के जवान मुस्तैदी से देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ सीमाओं पर चौकसी करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगा देते हैं, परन्तु उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलता। अत: देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले अर्द्ध सैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली ही पुलवामा शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अकेन्द्रीयत कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष फरहान अहमद शानू ने उपस्थित पेंशन विहीन साथियों का आह्वान किया और प्रण दिलाया कि पुरानी पेंशन बहाली तक निरंतर संघर्ष करते हुए अटेवा के साथ रहेंगे। सभा को संबोधित करते हुए सेण्ट एण्ड्रयूज कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीपी गुप्ता व डॉ. सुशील राय ने संयुक्त रूप से कहा कि राजनैतिक दल हमारे सुरक्षा बलों के नाम पर राजनीति तो करते हैं परन्तु उनकी पेंशन बहाली पर चुप्पी साध जाते हैं।



    इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अटेवा से जुड़े विभिन्न संगठनों के साथियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें प्रमुख रूप से गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री ध्यानेन्द्र नारायण दुबे, सेण्ट एण्ड्रयूज कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीपी गुप्ता, डॉ. सुशील राय व डॉ. हरिओम गुप्ता; स्वास्थ्य विभाग से सन्तोष पाठक (सह संयोजक) व दिलीप गुप्ता;अकेन्द्रीयत कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष फरहान अहमद शानू (नगर निगम) व शुभम कुमार; पंचायती राज विभाग से राजकुमार(सह संयोजक), रामानन्द वर्मा, राहुल सिंह व आलोक गुप्ता; रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष दिनेश मणि मिश्र, माध्यमिक शिक्षा विभाग से सृष्टि राज दूबे (जिला मंत्री); बेसिक शिक्षा विभाग से अभिषेक गुप्त (जिलाध्यक्ष टेट मोर्चा), सुनील कुमार दूबे (जिला मंत्री),  संजय राज सिंह (मांडलिक मंत्री विबीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन), रविन्द्र यादव (जिला मीडिया प्रभारी), राम सनेही (आईटी सेल प्रभारी), ब्रजेश कुमार त्रिपाठी (ब्लॉक अध्यक्ष पिपरौली), सदानंद ( ब्लॉक मंत्री प्राशिसं बेलगाम) शिव प्रसाद शर्मा(ब्लॉक अध्यक्ष कौड़ीराम), दिलीप सिंह, जन्मेजय प्रसाद, विश्वनाथ यादव, सन्दीप, धनेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, देवराज सिंह, राकेश यादव, अरुण प्रताप आनन्द, रमेश सिंह,  करूणेश पाण्डेय, अमरेश, वरूण कुमार दूबे, ज्ञान प्रकाश राय,  जितेन्द्र कुमार, विरेन्द्र प्रसाद आदि की सक्रिय सहभागिता रही । 


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728