Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सिवान: ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने जज की गाड़ी का रास्ता, रोका पैदल जाना पड़ा कोर्ट


      सिवान। बांसगांव सन्देश।(रुपेश बरनवाल)। बिहार राज्य के सिवान जिले में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश का रास्ता रोक दिया। पहली बार ऐसी स्थितियां उत्पन्न हुई कि सेल्यूट ठोककर रास्ता देने वाले सिपाही नहीं जज की गाड़ी को रास्ता देने से रोका। इसकी वजह से जज को पैदल चलकर अपने कोर्ट जाना पड़ा।सिवान कलेक्ट्रेट गेट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव की गाड़ी रोक दी। मौके पर अधिवक्ता संगीता सिंह, जयप्रकाश सिंह और मुन्ना शर्मा ने पुलिस को काफी समझाने का प्रयास किया।इसके बावजूद पुलिस के जवान निर्देश के अनुसार गेट नहीं खोलने पर अड़े रहे। इसके बाद प्रधान न्यायाधीश को गाड़ी से उतरकर अंग रक्षकों के साथ पैदल जाने जाना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार परिवार न्यायालय के पूर्वी परिसर और जिला जज के परिसर से पश्चिम परिसर आने का एकमात्र रास्ता है कलेक्ट्रेट होकर ही है। जिला जज और डीएम के निर्देश पर ही अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारियों की गाड़ियों को इस रास्ते का प्रयोग करने की अनुमति दी गई थी। न्यायालय प्रशासन और अधिवक्ता संघ को बिना किसी सूचना के कलेक्ट्रेट का दक्षिणी गेट बंद कर दिया गया। इससे परेशानी बढ़ गई। घटना को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। और वकीलों ने आपात बैठक बुलाकर घटना की निंदा की और कलेक्ट्रेट का दक्षिणी गेट वकील और जज के लिए खोलने की मांग की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728