Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौरीचौरा शताब्दी समारोह: महाराज सुहेलदेव की जयंती पर स्मारक पर आयोजित होगा कवि सम्मेल



    चौरीचौरा गोरखपुर। गोरखपुर जिला प्रशासन के तत्वावधान में चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में महाराज सुहेलदेव जयंती समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन शहीद स्मारक चौरीचौरा पर मंगलवार को सायं तीन बजे से आयोजित किया जाएगा।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि पंडित भूषण त्यागी जबकि संचालन मिन्नत गोरखपुरी करेंगे।डॉक्टर चारुशीला सिंह, आर के भट्ट "बावरा", भीमसेन सिंह "उज्जवल", एकता उपाध्याय आदि कवि अपना काव्य पाठ करेंगे।
    बताते चलें कि चौरीचौरा घटना के सौ वर्ष पूरे होने पर चौरीचौरा शताब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है। पूरे वर्ष विविध अवसरों पर शहीदों के स्मरण में भांति भांति के कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान प्रदेश सरकार पहले ही कर चुकी है। इसी कड़ी में कल के काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हो रहा है। मंगलवार को महाराज सुहेलदेव जयंती पर कार्यक्रम का शुभारंभ चौरीचौरा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ होगा। उसके बाद राष्ट्रगीत और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होगा। फिर बहराइच में आयोजित हो रहे महाराज सुहेलदेव जयंती के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। अपरान्ह तीन बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। फिर शाम को पुलिस बैंड पर राष्ट्रीय धुन का गायन होगा। तदोपरांत दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728