Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एन सी सी ए सर्टिफिकेट का परीक्षा संपन्न



    राजगढ़
    आज दिनांक 16-02-2021 को सर्वोदय इंटर कालेज के प्रांगण में नेशनल कैडेट कोर (NCC) का ए सर्टिफिकेट का  परीक्षा लेफ्टिनेंट कर्नल भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ ।जिसमे विभिन्न कालेजों के कैडेटों ने भाग लिया। अभ्युदय पब्लिक स्कूल राजगढ़ के  35 JD और 13 JW, आनंद विद्या पीठ इंटर कालेज के JD के 22कैडेट, एनआईसी बड़हलगंज टोटल 28कैडेट, जीआईसी महुंवापर के 44कैडेट,सर्वोदय इंटर कालेज कौरीराम के 41कैडेट, वी एस ए वी इंटर कालेज गोला बाजार के 42कैडेट तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज बांसगांव के कुल 38कैडेट परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के दौरान सभी कैडेटों को सोशल डिस्टेसिंग तथा मास्क का पूरा ध्यान दिया गया। कैडेटों को लिखित परीक्षा के बाद वेपिंग ट्रेनिंग, मैप रीडिंग,कंपास,तथा ड्रिल का भी टेस्ट करवाया गया। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या के लिए फर्स्ट एड की भी ब्यावस्था की गई थी। इस परीक्षा में टोटल 263कैडेटों ने परीक्षा में भाग लिया। तथा 40कैडेटों ने परीक्षा छोड़ दी।
    परीक्षा के दौरान एनसीसी थर्ड  ऑफिसर  ईश्वरी शरण पांडेय,अनिल पासवान,अजय कुमार शुक्ल,चन्द्रभान यादव,रामजन्म निषाद,विमलेश कुमार सिंह,अजय कुमार जायसवाल, करन क्षत्रिय, नायब सूबेदार रमेश कुमार क्षत्रिय,नायक रबिन राना,हवलदार ट्रिताम सिंह राय,हवलदार करण बादल,तथा तमाम अधिकारी गड़ के साथ बहुत सारे कैडेट मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728