Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विनायका गांव के रामप्रसाद यादव के घर बीती रात सेंध काटकर लाखों की चोरी

    विनायका गांव के रामप्रसाद यादव के घर बीती रात सेंध काटकर लाखों की चोरी

    बांसगांव संदेश। उपेंद्र कुमार।
    खजनी : खजनी थाना क्षेत्र के विनायका गांव निवासी रामप्रसाद यादव के पुराने मकान की बाहरी दीवार में सेंध काटकर अज्ञात चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के गहने और 60 हजार रुपए नकद चुरा लिए। घटना की जानकारी परिजनों को आज सबेरे जागने के बाद हुई।
    बता दें कि रामप्रसाद यादव के घर के पीछे की तरफ एक छोटी पोखरी है। खेतों के रास्ते आए चोरों ने दीवार काट कर घर में घुसने के बाद दरवाज़ा बंद कर लिया। घर में रखे जेवर और नकद रकम चुराने के दौरान चोरों ने कीमती सामानों से भरे बक्सों को घर से बाहर ले जाकर उनमें लगे ताले तोड़कर कपड़े और अन्य सामानों को बाहर निकाल कर फेंक दिया और कीमती सामान चुरा ले गए।
    घटना बीती रात मध्यरात्रि के बाद की बताई जाती है। इस दौरान घर में मौजूद लोग ठंढ के कारण सोते रहे और उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी।
    आज सबेरे घटना की सूचना ग्रामप्रधान सतीश कुमार उपाध्याय द्वारा खजनी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728