Header Ads

ad728
  • Breaking News

    क्रिकेट प्रतियोगिता में कोहड़ी ने धौरहरा को और परवरपार ने गजहड़ा को दी मात

     
    गोला गोरखपुर।डेहरी


     भार में आयोजित कै नवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन
    क्षेत्र के ग्राम सभा डेहरिभार मे राजपूताना कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को दो मैच खेला गया।जिसमें पहला मैच  कोहरा बुजुर्ग बनाम धौरहरा के बीच खेला गया।जिसमें कोहरा बुजुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुये निर्धारित 10 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाया जबाब में 98रन के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये उतरी धौरहरा की टीम 9 विकेट खोकर केवल 60 रन ही बना पायी।इस तरह से कोहरा बुजुर्ग की टीम ने इस मैच को 37 रन से जीत कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।कोहरा बुजुर्ग के खिलाड़ी सुधीर को शानदार 51 रन बनाने के लिये मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया तो वही दूसरा मैच परवरपार और गजहड़ा के बीच खेला गया जिसमें गजहड़ा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुये 10 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाया।बाद में 84 रन के विजय लक्ष्य को लेकर उतरी परवरपार की टीम ने मैन आफ द मैच राहुल यादव के बेहतरीन 61 रन की बदौलत जीत के लिये आवश्यक 84 रन बनाके मैच को 6 विकेट जीत लिया।
    इससे पहले समाज सेवी डॉ फरेश शर्मा द्वारा फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर उन्होनो कि खेल हमारे संस्कृत एवं सभ्यता का हिस्सा है इस जीवंत बनाये रखने के लिये क्षेत्रों में इस तरह के प्रतियोगिताओं का समय ,समय पर आयोजन होते रहना चाहिये।ताकि प्रतिभाओ को निखरने का मौका मिल सके।
    मैच में अंपायरिंग का काम विश्वजीत सिंह एवं शिवेंद्र सिंह ने तो स्कोरिंग का कार्य अतुल सिंह और कमेंटेटर का निर्वहन रामु एवं बिकेश यादव ने किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728