Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खुखून्दू: कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखो का सामान जलकर खाक


     खुखून्दू, देवरिया। बांसगांव सन्देश।(आदित्य कुमार मिश्र)। देवरिया जिले के खुखुंदू के पास स्थित रेडीमेड व जूते की दुकान में आग लगने से करीब चार लाख का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस के अनुसार दुकान में आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि दुकानदार ने छह माह पहले बिजली का कनेक्शन कटवा दिया है। और जरनेटर का प्रयोग करता है।खुखुंदू थाना क्षेत्र का महुई श्रीकांत गांव निवासी इरशाद अहमद ने कस्बे से 4 किमी दूर स्थित बीरपुर मिश्र चौराहे पर इरशाद शूटिंग सेंटर एंड मेंस वियर के नाम से दुकान खोल रखी है। रोज की तरह गुरुवार की रात को दुकान बंद कर अपने घर चले गए रात में करीब 12:00 बजे दुकान में आग लग गई। चौराहे पर होमगार्ड की ड्यूटी लगी थी। उसने दुकान से धुआं निकलता देखा तो शोर मचाकर आसपास के लोगों को जगाया तथा इसकी जानकारी खुखुंदू थानाध्यक्ष को दुकान में आग लगने की सूचना दी।जानकारी पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने फायर बिग्रेड मंगवाया, और फायर बिग्रेड व आसपास के लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता दुकान में रखे करीब दो लाख का जूता चप्पल व ढाई लाख रुपए के रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए थे। इसमें मार्केट व व्यापारियों को देने के लिए दुकान में ₹35000 भी रखा था नगद र रुपया भी जलकर राख हो गया। छह माह पहले दुकान से बिजली का कनेक्शन कटवा दिया था। जनरेटर के जरिए दुकान में बिजली का कनेक्शन दिया गया है दुकान बंद होने के बाद जरनेटर बंद था दुकान में आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक कुछ बता नहीं सकता हूं - इरशाद अहमद दुकानदार।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728