Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बरहजिया ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का हुआ लोको ट्रायल


    बांसगांव सन्देश (अजय कुमार मिश्र)
    देवरिया । बरहजिया ट्रेन के इंजन को इलेक्ट्रिक से दौड़ाने में रेल प्रशासन को सफलता मिल गई है। इलेक्ट्रिक इंजन से शुक्रवार को बरहज-सलेमपुर रेलखंड पर लोको ट्रायल किया गया। शुक्रवार शाम बरहज रेलवे स्टेशन पहुंची इलेक्ट्रिक इंजन का पूजन चेयरमैन उमाशंकर सिंह विशेन उर्फ उमेश सिंह ने किया। बरहज-सलेमपुर रेलखंड पर लगे विद्युत तारों में करंट प्रवाहित कर लोको ट्रायल करते हुए बरहजिया ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन शाम को रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां चेयरमैन श्री सिंह ने इलेक्ट्रिक इंजन का पूजन किया। लोको ट्रायल में मिली सफलता पर चेयरमैन श्री सिंह ने स्टेशन पर मौजूद लोगों में मिठाई बांट खुशी का इजहार किया। इस ट्रायल के बाद निकट भविष्य में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) होगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो निकट भविष्य में भारत सरकार से गाईड लाइन जारी होने पर ही बरहजिया ट्रेन
    इलेक्ट्रिक से चलेगी। यहां सहायक विद्युत इंजीनियर निर्माण गोरखपुर रामदयाल, आश्रम पीठाधीश्वर आंजनेयदास महाराज, समाजसेवी अनूप मद्धेशिया ‘मंत्री, गणेश सिंह, आनंद सिंह, अंकित सिंह, डॉ. सिराज अहमद, राजेश सिंह, एसएसई रमेश सिंह, दिलीप त्रिपाठी, फर्म परियोजना प्रबंधक विश्वजीत सिंह, महेश यादव, डॉ. रामविश्वास, टिंकू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728