Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एसडीएम सदर के निर्देश पर राजस्व बकायादारो की गई वसूली

    एसडीएम सदर के निर्देश पर राजस्व बकायादारो की गई  वसूली



    बांसगांव, सन्देश, गोरखपुर


    गोरखपुर। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के आदेश पर नगगत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीणा ने  ने पदभार ग्रहण करते ही राजस्व वसूली को शत प्रतिशत बढ़ाने का अपने सहयोगी टीम को निर्देश दिया सहयोगीयो ने आदेश का अनुपालन करते हुए  सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित के नेतृत्व में अमीन संघ अध्यक्ष योगेंद्र चौबे व सहयोगियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बकायेदारों के घर राजस्व वसूली के लिए  डुग्गी मुनादी कराते हुए राजस्व वसूली किया गया। राजस्व  ना देने वालों को जेल भेजा गया। सुमेर सागर निवासी फोरम बकायादार वीरेंद्र कुमार जयसवाल से 200000 का चेक प्राप्त किया गया वही बशारतपुर निवासी रंजना अजय पत्नी अजय के घर पहुंच कर डुग्गी  मुनादी कराते हुए एक लाख 66 हजार रुपए जमा कराने को कहा गया वहीं सूर्यकुंड निवासी 310000 बकाएदार विजय कुमार गुप्ता पुत्र बंशीलाल गुप्ता को जेल भेजा गया तथा स्टैंप कमी में विजय कुमार पांडेय पुत्र अवधेश कुमार पांडेय आजाद नगर रूस्तमपुर को पकड़कर 210000 का चेक अमीन द्वारा लिया गया तथा मोहद्दीपुर बिजली बकायादार दुल्हन ब्यूटी पार्लर प्रोपराइटर सुनीता पत्नी घनश्याम  जो 116000 बिजली बकायादार का ब्यूटी पार्लर  सील करने की कार्रवाई अमीन टीम द्वारा किया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीणा राजस्व वसूली को शत प्रतिशत वसूली करने का अपने मातहतों को निर्देश दिया जिसका संबंधित सहयोगीयों ने अनुपालन करते हुए वसूली किया और आगे भी बकायेदारों से राजस्व वसूली करते हुए राजस्व वसूली शत प्रतिशत करने को कहा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728