Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण



    गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

    1. थाना पिपराईच – हत्या के आरोप में अभियुक्तगण 1. रमेश निषाद उर्फ मूर्ति उर्फ रामभवन पुत्र गाजर निषाद 2. हिना निषाद पुत्री रमेश निषाद निवासीगण रमवापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 51/21 धारा 302,201बी भादवि ।
    2. थाना गोरखनाथ – अवैध नशीले पाउडर के साथ अभियुक्त सुरेन्द्र निषाद पुत्र देवीलाल निवासी रामपुर नयागांव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी100 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पदार्थ । यथा मु0अ0सं0 76/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट ।
    3. थाना सहजनवां – धोखाधड़ी व चोरी के आरोप में अभियुक्त छोटेलाल पुत्र स्व0 रामनवल निवासी घरपुरवा भीटी रावत थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल नं0- यूपी 53 डीसी 4990 । यथा मु0अ0सं0 59/21 धारा 379,411,419,420 भादवि।
    4. थाना कोतवाली – चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त लालबाबू दास पुत्र राम किशुन दास निवासी हुमायूपुर दक्षिणी आशिर्वाद मैरेज हाल के पिछे थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 01 अदद चोरी की स्कूटी होण्डा एक्टिवा । यथा मु0अ0सं0 38/21 धारा411,420,414 भादवि।
    5. थाना गगहा – अपहरण के आरोप में अभियुक्त बिरु उर्फ विवेक पुत्र चन्द्रभान निवासी गजपुर थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । *यथा मु0अ0सं0 54/21 धारा 363,366 भादवि ।
    6. थाना बेलघाट – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त हनुमान पुत्र घनश्याम निवासी लहरी मुण्डेरा बस्ती जनपद सन्तकबीर नगर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब । यथा मु0अ0सं023/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
    7. थाना उरुवा बाजार – मु0अ0सं0 09/2021 धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी की गयी ।
    8. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 25 मुकदमो में 45 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
    9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
    10. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 551 वाहन का चालान कर 47700 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।

    मीडिया सेल



    गोरखपुर पुलिस

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728