Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शहीद मेजर उदय सिंह के नाम से बनें उद्यान बदहाल होने पर समाजवादी छात्र सभा ने ज्ञापन दिया

    शहीद मेजर उदय सिंह के नाम से बनें उद्यान बदहाल होने पर समाजवादी छात्र सभा ने ज्ञापन दिया


    गोरखपुर। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय  के सामने शहीद मेजर उदय सिंह के नाम से बनें उद्यान आज बदहाल स्थिति में पड़ा है,वही एक तरफ करोडों खर्च करकें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री शहिदों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित करतें वही मेजर उदय सिंह को अपने वीरता से शौर्य चक्र से सम्मानित भी किया गया है। लेकिन जिला प्रशासन के निरंकुशता के कारण आज उनके नाम से बनें पार्क व्यवस्थाओं की रा खोज रहा है । जिसको लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते वक्त निर्वतमान प्रदेश सचिव व छात्रनेता शिव शंकर गोंड़ कहा कि एक तरफ फर्जी राष्ट्रवाद का चोला उड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी  कि सरकार वही मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में  शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर उदय सिंह के नाम से बने उद्यान आज विकास की राख खोज रहा है  आखिर  जब जिला अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने बने उद्यान किए व्यवस्था है तो समूचे जिले की क्या व्यवस्था होगी वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री  करोड़ों अरबों का फर्जी आयोजन करते हैं, वहीं दूसरी ओर  मेजर उदय सिंह जो अपने प्राणों की चिंता किए बगैर  भारत माता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया यह सरकार निरंकुश जिला प्रशासन निरंकुश है  आज इस उद्यान में  साइकिल स्टैंड बना हुआ है मोटरसाइकिल स्टैंड बना हुआ है। लघु शंका करने जा रहे हैं ।तत्काल रुप से हम मांग करते हैं कि जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार संज्ञान में लेकर  मेजर शहीद उदय सिंह जी के नाम से बने उद्यान का सुंदरीकरण  आशु व्यवस्थित कराई जाए जिससे कि वहां पता चले कि उद्यान किसके नाम से है उनकी जयंती मनाई जाए । छात्रनेता श्रेयांशु पासवान  ने कहा कि शहीद मेजर उदय सिंह जी के सम्मान होना चाहिए उनके नाम पर बनें उद्यान में व्यवस्था सही कराई जाए नही हम उग्र आंदोलन करेगें ।सरकार द्वारा शहीद मेजर उदय सिंह को भी शहिद का दर्जा मिलें और उनके परिवार को सम्मनित किया जाए,उनके नाम से बनें उद्यान का सुंदरीकरण किया जाए।
    ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से छात्रनेता सतीश चंद्र सिंघम ,निकेत वर्मा ,शुभम गोंड़ ,प्रखर पाण्डेय,चंदन यादव ,अमन ,रोहित ।यह जानकारी शिव शंकर गोंड़ छात्रसेवक गोरखपुर विश्वविद्यालय निवर्तमान प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा ने दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728