Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एसपी क्राइम की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई की बैठक हुई संपन्न



    गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ0महेंद्र पाल सिंह की  अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस लाइन के वाइट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई जिसमे विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।
    पिछले माह में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों पर चर्चा जिस के क्रम में बाल कल्याण समिति द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के दौरान भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू किया गया एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कुल बच्चों की संख्या 12 थी जिसमें 6 बच्चे गोरखपुर के थे जिसको उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा श्रम विभाग को उसकी सूची भेजी गई। पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह के द्वारा गुमशुदा बच्चो की वर्तमान में क्या स्थिति है इस पर भी जानकारी ली गयी जिसके क्रम में पुलिस विभाग द्वारा अपडेट किया जा रहा है एवं संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बतलाया गया कि सभी बाल ग्रहों को ट्रैक द मिसिंगचिल्ड वेब पोर्टल का आईडी पासवर्ड दिया जा चुका है परंतु सभी बाल गृह द्वारा अपलोड नहीं किया जा सका है। अध्यक्ष महोदय द्वारा आदेशित किया गया कि अगली बैठक में सभी संस्थाओं द्वारा उपरोक्त वेब पोर्टल पर अपलोड करते हुए आख्या प्रस्तुत किया जाए। संस्थाओं में रह रहे बच्चों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य एवं कोविड से बचाव के लिए सभी आदेशों एवं नियमों का पालन सुनिश्चित करने के ऊपर चर्चा हुई जिस के क्रम में संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि संस्थाओं में रह रहे सभी बच्चे शिक्षा से जोड़े गए हैं, विशेष बच्चों को सीआरसी में इनरोल किया गया है कुछ बच्चे जो बेड रेस्ट पर हैं वह बच्चे शिक्षा से जोड़े नहीं जा सकते है। बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं किशोर न्याय बोर्ड के तरफ से यह बताया गया कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने में समय लगने के कारण बच्चों के मामलों में विलंब होता है जिस के क्रम में हेल्थ डिपार्टमेंट से आए हुए प्रतिभागी ने बताया कि एक्स-रे डॉक्टर के 2:00 बजे के बाद चले जाने के कारण विलंब होता है इसलिए सभी से निवेदन है अगर समय पर बालक या बालिका को लाया जाए तो मेडिकल रिपोर्ट मिलने में विलंब नहीं होगा। एसपी क्राइम ने बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को आदेशित किया गया की यौन शोषण / पॉक्सो मामले मे अनिवार्य रूप से बाल कल्याण समिति को ज़रूर सूचना दिया जाए। मिशन शक्ति कैंपेन के दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार जनपद में बाल श्रम के रोकथाम हेतु उन्मूलन अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है जिस के क्रम में जिला अधिकारी के द्वारा एक टीम चयनित किया गया है परंतु उपरोक्त विषय पर अभी तक कोई प्रोग्राम या अवेयरनेस नहीं हो पाया है जिस के क्रम में एसपी क्राइम द्वारा आदेशित किया गया कि मंगलवार दिनांक 2 मार्च 2021 को सुबह 11:00 बजे चयनित टीम के साथ बैठक किया जाए एवं जिलाअधिकारी के द्वारा आदेशित पत्र का पालन किया जाए। मंडलीय बाल सुरक्षा सलाहकार यूनिसेफ द्वारा बताया गया कि जनपद में माह फरवरी में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष कुल 16 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा नौ मामलों में सोशल बैकग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। एसपी क्राइम द्वारा सभी बाल कल्याण अधिकारियों को इस बात के लिए सम्मानित किया गया एवं सबसे यह कमिटमेंट भी लिया गया की इसमें और सुधार लेकर आएंगे एवं शत प्रतिशत मामलों में सोशल बैकग्राउंड रिपोर्ट समय से किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसी क्रम में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार धारा 15 के अंदर जघन्य अपराध करने वाले बालक जिसकी उम्र 16 से 18 के बीच हो उसमें प्रिलिमिनरी असेसमेंट हेतु मनोवैज्ञानिक और विशिष्ट लोगों का एक पैनल उपलब्ध कराना है जिससे ऐसे मामलों में किशोर न्याय बोर्ड इनकी सहायता ले सके जिस के क्रम में मंडलीय बाल सुरक्षा सलाहकार यूनिसेफ द्वारा बताया गया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा यह पैनल उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है एवं बहुत जल्द ही जनपद में या पैनल उपलब्ध होगा। चर्चा के अंत पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह ने कहा की बच्चों के मामले में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल भी बर्दास्त नही की जाएगी बच्चों में पुलिस का इतना भय होता है कि गली-मोहल्ले में पुलिसकर्मी दिखने पर बच्चे मकानों में दुबक जाते है। ऐसा नहीं होना चाहिएजरूरी है कि पुलिस चाइल्ड फ्रेंडली हो। इसीलिए अब पुलिसकर्मी बाल अपचारी के साथ खाकी वर्दी में नहीं बल्कि सादे कपड़ों में नजर आएंगे इससे बाल अपचारियों में धारणा बनेगी कि पुलिस दुश्मन नहीं बल्कि दोस्त हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728