Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विद्यालय पर वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन


    गोला गोरखपुर। गोला विकास खण्ड के पतरा गाँव में स्थित ग्राम शिक्षा विकास समिति ने बसन्त पंचमी के अवसर पर जनता लघु माध्यमिक विद्यालय अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले माणिक्य जयंती वर्ष का शुभारंभ व विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिल्लूपार विधानसभा के विनय‌ शंकर तिवारी ने अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहने के कारण अपना शुभकामना संदेश भेजा था। जिसे  विद्यालय के संस्थापक व अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ल ने पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व ग्राम प्रधान राम ललित तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात सुभाष चन्द्र बोस एकेडमी पतरा द्वारा संयुक्त रूप से गायत्री यज्ञ व सरस्वती पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।एक हफ्ते से चल रहे कार्यक्रम में खेलकूद साहित्यक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ल ने विद्यालय प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में समिति व विद्यालय से संबंधित जिनका 40 वर्ष पूर्व  निधन हुआ है उन लोगों सहित साथ ही स्व डाॅ हृदयनाथ त्रिपाठी के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पब्लिक स्कूल तीयर के प्रबंधक शेषनाथ शाह विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवाकांत ने आए हुए गणमान्यय के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय क संस्थापक सदस्यय वशिष्ठ वशिष्ठ मुनि तिवारी ने व संचालन शैलेश कुमार पाठक ने किया। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728