Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सलेमपुर: किसान व नौजवानों को बर्बादी के मुहाने पर लाकर रख दी है सरकार- जगरनाथ यादव






     देवरिया, सलेमपुर बांसगांव संदेश (रुपेश बरनवाल) सलेमपुर । जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड सलेमपुर के चकरवां बहोरदास मे किसान चौपाल का आयोजन ब्लॉक डा०धर्मेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता व वरिष्ठ कांग्रेसी भागीरथी प्रसाद के संयोजन में सम्पन्न हुआ!बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव व विधानसभा प्रभारी जगरनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के लिए डेथ वारंट कृषि बिल थोपकर देश को पुंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है! यह बेऔलादी सरकार देश के किसानों व नौजवानों का भविष्य नेस्तनाबूंद करने पर तुली हुई है!इस सरकार मे किसान, संविधान और बेटियां तीनों असुरक्षित हैं,जिनके सुरक्षाके लिए कांग्रेस पार्टी लड़ाई जारी रखेगी! आयोजित किसान चौपाल को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि जनता आज पेट्रोलियम पदार्थों के महंगाई से परेशान हो गई है ।सिंचाई का मौसम हैं लेकिन डीजल के दाम बढ़ने से खेती का काम नहीं हो पा रहा है । वरिष्ठ नेता भागीरथी प्रसाद ने कहा कि यह सरकार किसानों के फसल का उचित मूल्य देने मे अक्षम साबित हुईं हैं ।बिना कांग्रेस की सरकार बने आमजन का भला नहीं होगा । ब्लॉक प्रभारी वशिष्ठ मोदनवाल ने कहा कि कांग्रेस ने समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा था । भाजपा केवल बड़े पूजीपतियों का ध्यान रख रही है । महेंद्र अम्बेडकर ने कहा कि जनता भाजपा शासन से परेशान हो गई है ।जिसका परिणाम पंजाब में नगर निगम के चुनाव में दिखा हैं । चौपाल को लार अध्यक्ष डॉ रामाशंकर पटेल ,दीनदयाल यादव ,संजय गुप्ता ,शीत कुमार मिश्र , नागेंद्र शुक्ला ,जवाहर चौहान , रामविलास तिवारी , परमानंद प्रसाद, मार्कण्डेय मिश्र ,रमाशंकर प्रसाद ,मनीष कुमार , सुरेश मिश्र , दयाशंकर यादव ,राहुल यादव ,डॉ परवेज , शैलेष दूबे ,डॉ याहिया अंजुम , सुरेंद्र यादव , सतीश यादव , शैलेष यादव , बबलू पासवान ,विनोद कुमार , रजनीश प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया ।अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र पांडेय तथा संचालन रामपुर कारखाना के प्रभारी दीनदयाल यादव ने किया ।अंत में सभी किसानों के बीच पार्टी का कैलेंडर वितरण किया गया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728