Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महिलाएं कही भी महसूस करें असुरक्षित , मिलाये 112- एसपी क्राइम नोडल अधिकारी

    महिलाएं कही भी महसूस करें असुरक्षित , मिलाये 112- एसपी क्राइम नोडल अधिकारी


       " मिशन शक्ति " में जनपद में 8063 महिलाओं को पहुंचायी गयी सहायता

     वर्ष भर में घरेलू हिंसा / महिला सम्बन्धित सूचना के 17117 मामलों में पहुंचायी मदद


    गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में नारी सुरक्षा , सम्मान और स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत 17 अक्टूबर 2020 से 06 -03-2021 तक 8063 महिलाओं की सूचना पर पुलिस सहायता पहुंचायी गयी । उ 0 प्र 0 सरकार द्वारा महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान के लिये मिशन शक्ति कार्यक्रम शुरू किया गया है । वर्ष भर में 112 यूपी 0 गोरखपुर ने घरेलू हिंसा के 17117 पीड़ित महिलाओं तक मदद पहुंचाने का कार्य किया है महिला में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिये पूरे जनपद में 112 - यू 0 पी 0 की तरफ से 04 महिला पीआरवी व थाना स्तर पर 74 शेरनी दस्ता संचालित है । महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना उद्देश्य मिशन शक्ति के तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनपद में महिलाओं को सुरक्षित महौल प्रदान करना यू0पी0-112 का मुख्य उद्देश्य है । रात्रि में अकेली महिला को उसके गन्तव्य तक पहुँचाने के लिये महिला स्कोर्ट की सुविधा शुरू की गयी है । गावं हो या शहर कोई भी महिला रात्रि 22 बजे सुबह 06 बजे तक इस सुविधा का लाभ ले सकती है । बुजुर्गों में सामाजिक सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से सवेरा अभियान के तहत भी जनपद में कुल 9254 बुजुर्गों ने पंजीकरण कराया है महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये जनपद में पुलिस कर्मियों द्वारा जिलों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है । जनपद में 112 यू पी की 181 पीआरवी रात - दिन जनपद में आमजनमानस की सुरक्षा के लिये तत्पर है । 112 - UP गोरखपुर की पुलिस ने विगत 4 माह में खोयी हुई । ईलावारिस / आत्महत्या आदि बचाकर 25 महिलाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द कर सराहनीय कार्य किया है । घरेल हिंसा पर अंकुश लगाने की पहल मिशन शक्ति के तहत घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाने और महिलाओं को त्वरित सहायता उपलब्ध के लिये 112 यू 0 पी 0 द्वारा जनपद में 04 महिला पीआरवी व 74 शेरनी दस्ता चलाई गयी है । इस पीआरवी व शेरनी दस्ता पर महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि पीड़ित महिला बेझिझक अपनी बात महिला पुलिस कर्मियों को बता सके घरेलू हिंसा के मामलो में महिलाओं को 112 - यू 0 पी 0 के तरफ से प्रबल प्रतिक्रिया दी जाती है । 1090 एवं 181 के साथ एकीकरण मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित महौल देने के साथ - र उनको स्वावलम्बी बनाना भी है प्रदेश के किसी भी कोने से अगर कोई महिला पुलिस की मदद लेने के लिये 1090 पर काल करती है तो उसकी काल 112 यूपी 0 पर स्थानांतरित कर दी जाती है । इसी तरह स्वरोजगार के लिये किसी तरह की मदद चाहने वाली महिलाओं की काल को 112 से 181 पर स्थानांतरित कर दी जाती है । विभिन्न सरकारी हेल्प लाइनों से एकीकरण के बाद 112- यू 0 पी 0 के कार्य का दायरा भी बढ़ गया है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728