Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एलआईसी एजेंट बनकर खाते से उड़ा दिया 12 लाख

    देवरिया: बांसगांव संदेश- जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। शहर के अम्बेडकर नगर निवासी एक व्यक्ति के खाते से जालसाजों द्वारा एलआइसी एजेंट बता 12 लाख रुपये उड़ा देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में खाता धारक ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंप दी है।
    अम्बेडकर नगर निवासी रामअवतार की बेटी अप्रैल माह में शादी है। इसलिए एसबीआइ की खाते में रुपये जुटाकर रखे थे। 24 मार्च को उनके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि वह एलआइसी एजेंट बोल रहा है, आपके जीवन बीमा की पालिसी खत्म हो जाएगी, पचास हजार रुपये अभी जमा करना होगा। आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगी, आप बताइए, आपकी पालिसी अपडेट कर दे रहा हूं। इसके बाद रामअवतार दिन में कई बार आए ओटीपी को बताते रहे। दूसरे दिन भी ओटीपी जाएगी, आप बताइए, आपकी पालिसी अपडेट कर दे रहा हूं। इसके बाद रामअवतार दिन में कई बार आए ओटीपी को बताते रहे। दूसरे दिन भी ओटीपी जालसाज मांगता रहा और बताता रहा कि पालिसी में अभी रुपया जमा नहीं हो पा रहा है। उनको कुछ संदेह हुआ तो वह शुक्रवार को बैंक पहुंचे और बैलेंस जांच कराए। बैलेंस देखते ही उनके होश उड़ गए। उनके खाते से जालसाज 12 लाख रुपये निकाल चुके थे। इसके बाद शाखा प्रबंधक से खाते की निकासी पर रोक लगवाए और अपनी शिकायत दर्ज कराए। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728