Header Ads

ad728
  • Breaking News

    1अप्रैल से सस्ती होगी बीयर तो बढ़ जाएँगे शराब के दाम


    लखनऊ ।बांसगांव संदेश। रणधीर कुमार

     लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लेकर सरगर्मी जोरों पर है। इसी बीच नया आबकारी सत्र शुरू होगा। जिसके अनुसार पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी।

    बता दें कि इस नए आबकारी सत्र में राज्य में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के नये दाम भी लागू होंगे।आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में वृद्धि होगी। हालांकि बीयर की एक्साईज ड्यूटी व लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोत्तरी नहीं हुई।

    जानकारी के अनुसार बीयर का एक केन या बोतल इस वक्त औसतन 130 रूपये की है जो कि पहली अप्रैल से 110 रूपये की हो जाएगी।
    इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रूपये की कमी आएगी। वहीं देसी शराब का 200 मिलीलीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पउवा 80 रूपये के बजाए 85 रूपये में मिलेगा। जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्राण्ड के क्वाटर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728