Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रेलवे एकादश ने जीता मैत्रीय 20-20 क्रिकेट मैच


    रेलवे एकादश ने जीता मैच, मंडलायुक्त एकादश के बीच खेला गया मैत्रीय मैच

    गोरखपुर रेलवे के वीर बहादुर बने मैन आफ दी मैच

    रेलवे और प्रशासन ने मिलकर कोरोना काल में किया सराहनीय कार्य - सीपीआरओ


    उपविजेता रहते हुए दर्शकों का दिलजीता प्रशासन की टीम- एडीएम सिटी

    गोरखपुर। शरीर के लिए फिटनेस बहुत ही जरूरी है इसके लिए प्रतिदिन व्यायाम जरूरी माना जाता है। शारीरिक फिटनेस को दुरुस्त रखने के लिए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर गोरखपुर रेलवे एकादश और मंडलाआयुक्त एकादश के बीच 20- 20 ओवर का एक मैत्री मैच खेला गया। गोरखपुर रेलवे एकादश और मंडलायुक्त एकादश के बीच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर मैत्रीय मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाई। 190 रनों का पीछा करने उतरी मंडलायुक्त एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी। रेलवे एकादस के वीर बहादुर मैन ऑफ द मैच रहे। मंडलायुक्त एकादश की तरफ से एडीजी जोन अखिल कुमार मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोदक डी राव अपर आयुक्त अजय कांत सैनी डीआईजी एसएसपी जोगेंद्र कुमार एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव एसडीएम चौरी चौरा पवन कुमार सहित अन्य खिलाड़ी रहे। रेलवे एकादश की तरफ से पंकज कुमार सिंह सीपीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे डॉक्टर फहीम सहायक सीपीआरओ वीर बहादुर सिंह जयप्रकाश एसके सिंह मनोज पांडे सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन के अधिकारी अपने व्यस्ततम समय को निकालते हुए रेलवे एकादश के साथ मैत्री मैच खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें जीत रेलवे एकादश को हुयी प्रशासन की टीम उपविजेता रही उपविजेता रहते हुए भी सभी दर्शकों का प्रशासन की टीम ने दिल जीत लिया इतना व्यस्त रहते हुए इतना अच्छा प्रदर्शन दिखाया जो बहुत ही बेहतर रहा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728