Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड विशेष परीक्षा, 2020 का कार्यक्रम जारी



    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड विशेष परीक्षा, 2020 का कार्यक्रम जारी

    बनकटा, देवरिया। बांसगांव संदेश (प्रमोद कुमार)

    पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड विशेष परीक्षा, 2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विशेष परीक्षा का आयोजन छह से 10 अप्रैल तक होगा। परीक्षा पटना के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1:00 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी।

    24 मार्च को अपलोड होगा ए‍डमिट कार्ड

    परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 24 मार्च को अपलोड कर दिया जाएगा। संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य पूर्व से उपलब्ध कराए गए यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। इसके बाद वे हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड अपने छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे।

    मालूम हो कि संबंद्धता प्राप्त निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के संशोधित सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं तथा निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के सत्र 2017-19 के लिए आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित व अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

    परीक्षा कार्यक्रम

    : दिनांक : पहली पाली : दूसरी पाली :

    6 अप्रैल : एस-1 शिक्षा के परिप्रेक्ष्य-2 : एस-2 बाल विकास व मनोविज्ञान-2

    7 अप्रैल : एस-3 विद्यालय की समझ व कक्षा का प्रबंधन-2 : एस-4 शिक्षा का साहित्य।

    8 अप्रैल : एस-5 संप्रेषण के तरीके : एस-6 अंग्रेजी का शिक्षणशास्त्र-2

    9 अप्रैल : एस-7 गणित का शिक्षणशास्त्र-2 : एस-8 विज्ञान- सामाजिक अध्ययन का शिक्षणशास्त्र

    10 अप्रैल : एस-9 भाषा का शिक्षणशास्त्र- कोई एक : हिन्दी-2, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला, उर्दू।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728