Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे 2 शिक्षक बर्खास्त


     देवरिया। बांसगांव सन्देश।(रुपेश बरनवाल)। देवरिया जिले के परिषदीय विद्यालयों में फर्जी कागजातों के सहारे नौकरी करें 2 शिक्षकों को शनिवार को बीएसए संतोष कुमार राय ने बर्खास्त कर दिया। दोनों शिक्षकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। शिक्षकों की शिकायत अलग-अलग लोगों ने बीएसए से की थी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगहा विकास क्षेत्र भागलपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक हरेंद्र यादव अपना पता लार थाना रेवली निवासी बताकर नौकरी कर रहा था।इसी शिकायत किसी ने बीएसए से करते हुए सहायक अध्यापक का वास्तविक नाम बलिया जिले का पकड़ी थाना के बनकटा गांव निवासी पतिराज का पुत्र दिनेश बताया। इसकी जांच की मांग की।इस पर बीएसए ने एसपी बलिया को ब्यौरा भेजते हुए सत्यापन का अनुरोध किया। सत्यापन में शिकायतकर्ता की बात पुष्ट हो गई।साथ यह पता चला कि दिनेश बलिया में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है।इस पर बीएसए ने सहायक अध्यापक से कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।पर सहायक अध्यापक ने कार्यालय में उपस्थिति नहीं दर्ज कराई। अंतिम नोटिस के जवाब में सहायक अध्यापक ने जांच दोबारा करने का अनुरोध किया जिसे बीएसए संतोष कुमार राय ने नहीं माना और अध्यापक को बर्खास्त कर दिया। पथरदेवा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कनक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत मारकंडे यादव के फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने की शिकायत किसी ने बीएसए से की थी। इसकी जांच में मारकंडे यादव का स्नातक का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। विश्वविद्यालय से मिली जांच रिपोर्ट में शिक्षा का प्रमाण पत्र बनवा दिया था। इसकी जानकारी होते ही बीएसए ने सहायक अध्यापक को बीएसए ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा। इसके जवाब में सहायक अध्यापक मारकंडेय यादव ने बीएसए से अध्ययन करने वाले महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से परास्नातक अंक पत्र प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने का अनुरोध किया। जिसे बीएसए संतोष कुमार राय ने स्वीकार नहीं किया। मारकंडेय यादव को फर्जी कूट रचित स्नातक अंत अंक पत्र, प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सहायक अध्यापक मारकंडेय यादव को बर्खास्त कर दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728