Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बिना परीक्षा दिए पास होंगे 3.19 लाख छात्र



    गोरखपुर। बांसगांव संदेश। गोरखपुर के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के 3.19 लाख छात्र परीक्षा से पहले ही पास होकर अगली कक्षाओं में पहुंच जाएंगे। नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो होगी, लेकिन छात्रों के ज्ञान का स्तर आंकने के लिए अप्रैल के आखिरी हफ्ते में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। यदि आंकलन में बच्चा कमजोर मिलता है तो उसके लिए अलग से रेमेडियल कक्षाएं संचालित की जाएगी।

    छात्रों के ज्ञान स्तर का होगा आंकलन:

    शैक्षिक सत्र 2020-21 में कोरोना के कारण 11 माह तक स्कूल बंद रहें, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। इसके पहले सरकार ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में भी बच्चों को बिना परीक्षा के पास किया था। जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुईं, लेकिन परिषदीय स्कूलों में कमजोर व गरीब तबके के बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण ऑनलाइन क्लास का लाभ नहीं उठा सके।


    प्रोन्नत होंगे 319864 छात्र

    कक्षा एक से पांच: 247376

    कक्षा छह से आठ: 72488

    जिले में विद्यालयों की संख्या: 2504

    कंपोजित विद्यालय: 473

    उच्च प्राथमिक: 313

    प्राथमिक: 1718



    "कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को प्रोन्नत करने का महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश मिल चुका है। पहले छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत किया जाएगा। इसके बाद अप्रैल के अंतिम सप्ताह में विगत कक्षा की दक्षता के आधार पर छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं शिक्षण अधिगम स्तर का आंकलन करने के लिए परीक्षा होगी।" -      बी.एन सिंह, बी एस ए, गोरखपुर

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728