Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भगतसिंह का सपना, आज भी अधूरा! जागेंगे छात्र-युवा, उसे करेंगे पूरा!




    गोरखपुर, 23 मार्च। दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से शहीद-ए-आज़म भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर शास्त्री चौक से भगतसिंह की प्रतिमा तक जुलूस निकाला गया। दिशा छात्र संगठन की ओर से भगतसिंह की प्रतिमा पर शहीदों की स्मृति में गगनभेदी नारे लगाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

    दिशा छात्र संगठन के राजू कुमार ने कहा कि भगतसिंह और उनके साथियों के विचार केवल गोरे साहबों के लिए ही नहीं, बल्कि आज़ादी के बाद सत्ता में आने वाले भूरे साहबों के लिए भी खतरनाक थे। यही वज़ह है कि इन क्रान्तिकारियों के विचारों पर उनकी शहादत के बाद से ही धूल-राख डालने का काम किया जाता रहा है। ये क्रान्तिकारी ऐसा समाज बनाने के लिए कुर्बान नहीं हुए थे, जहाँ पर 1 प्रतिशत लोग 73 प्रतिशत सम्पदा के मालिक बन जाएँ और दूसरी छात्र-युवा, महिलाएँ, कर्मचारी, मज़दूर समेत आम जनता का हर तबका परेशान रहे। आँकड़े बता रहे हैं कि कोरोना महामारी के दौर में भी देश के पूँजीपतियों ने अकूत सम्पदा इकट्ठा कर ली, देश को ऊपर के 100 अरबपतियों की संख्या में पिछले 1 साल में 14 लाख करोड़ का इज़ाफ़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर करोड़ों लोग अपने रोज़गार से हाथ धो बैठे। तमाम सरकारी दावों के बावजूद सच्चाई यह है कि देश में रोज़गार की दर में लगातार कमी आ रही है। आज भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद करने का अर्थ उनके सपनों के समाज को बनाने में जुट जाना है। यह जिम्मेदारी आज के छात्रों-युवाओं के कन्धों पर हैं जुलूस में मनोरमा, मुकेश, राजकुमार,दीपक, प्रतिभा, विकास,आदि छात्र शामिल रहे।
    भवदीय
    राजू कुमार
    9455920657

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728