Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बिहार के डीआईजी ने लिया एक्शन

    छपरा,। बिहार के सुपर कॉप और सारण रेंज के डीआइजी मनु महाराज आजकल एक्‍शन में हैं। उन्‍होंने केस रिव्यू के दौरान कार्रवाई करते हुए चार केस के आइओ को सस्पेंड कर दिया है। इनमें एक आइओ छपरा जिला के है तथा दो आइओ सिवान जिला के और एक आइओ गोपालगंज जिला के हैं। दूसरी तरफ सारण जिले के पुलिस कप्‍ता ने बनियापुर में पोस्‍टेड थानाध्‍यक्ष को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले पुलिस अफसरों में ये नाम हैं शामिल निलंबित होने वाले पुलिस अफसरों में छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सअनि अशोक कुमार चौधरी, सिवान जिले के गुठनी थाना में पदास्थापित पुअनि विनोद कुमार, दरौली थाना में पदस्थापित सअनि विपिन कुमार महतो एवं गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना के सअनि शंकर पासवान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।लापरवाही के साथ जीरो टोलरेंस की रणनीति अपनाते हुए इन दिनों बिहार पुलिस प्रशासन एक्शन के मूड में है. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लापरवाही के आरोप में अधिकारियों पर कार्रवाई हुआ है. ताजा मामला सारण डीआईजी मनु महाराज (DIG Manu Maharaj) के एक्शन का जिसके बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति है. मनु महाराज ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है.एक साथ छपरा और सीवान जिले के के थानों के पांच दारगो को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं एक एक पुलिस पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मनु महाराज ने कहा कि दो हजार लीटर से अधिक शराब के मामले की जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी समय से जांच पूरी नहीं कर पाए. अबतक इनके द्वारा शराब माफियाओं पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसलिए काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं एक पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग 24 घंटे के अंदर की गई है. उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों पर उनकी विशेष नजर है. इस मामले में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी. गौरतलब है कि इस साल जनवरी में मनु महाराज ने सारण रेंज के डीआईजी का चार्ज लिया था. इसके बाद से उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728