Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्रद्धा व विश्वास का केन्द्र है बाबा विशेश्वरनाथ का मन्दिर

     


    महाशिवरात्रि पर्व पर मन्दिर पर दुर दुर से जल चढ़ाने पहुचते है श्रद्धालु। मन्दिर के सुंमन्दरीकरण में क्षेत्र के श्रद्धालुगणों का मिला सहयोग। शिवरात्रि पर विशेष श्रृंगार पूजन के साथ ही विशाल भण्डारा का होता है आयोजन 

    गोला गोरखपुर । गोला विकास खण्ड  के माँ सरयू के पावन तट पर स्थित बिसरा गाँव में अति प्राचीन बाबा विशेश्वरनाथ मन्दिर श्रद्धालुओं के श्रद्धा एवं विश्वास का केंद्र है । प्राचीन मन्दिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंचने के बाद मन्दिर का सुन्दरीकरण कराया गया। पूजा-पाठ के लिये मन्दिर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है।बताते चलें कि बिसरा गाँव  के बाबा विशेश्वरनाथ मन्दिर पर हर सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ लगती है। मान्यता है कि लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व साधना करने वाले फक्कड़ बाबा ने नदी किनारे घने जंगल के रूप में फैले इस जगह पर जमीन के नीचे से शिवलिंग निकला देंखा और यहीं पर साधना के साथ पूजा करने लगे तब इस जंगल में लकड़हारे शिवलिंग पर जल आदि चढ़ाते थे। उसके बाद गोपालपुर स्टेट की महारानी हरिपाल कुंवरी ने रियासत की जमीन पर मन्दिर निर्माण करवाया था। कुछ वर्षो बाद मन्दिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया।उपनगर गोला के व्यवसायी अग्रवाल परिवार ने मन्दिर व भवन का नव निर्माण करवाया था।मन्दिर में माँ दुर्गा  हनुमान जी व अन्य देवताओं की भी प्रतिमा स्थापित है।वर्षो बाद मंदिर पुनः जर्जर स्थिति में पहुंचने के बाद उक्त गाँव निवासी शिव भक्त जगदीश मौर्य ने अपने कड़ी मेहनत व लगन और जन सहयोग से मन्दिर का जीर्णोद्वार करवाया तथा साथ ही साथ मन्दिर के परिसर  धर्मशाला प्रवेश द्वार का  निर्माण और सुन्दरीकरण करवाया  । मन्दिर के जिर्णोद्धार में सहयोग करने वाले संजय यादव  अशोक सिंह जय कन्नौजिया कुश चन्द हरेन्द्र यादव हर्षवर्धन सुनील श्रीवास्तव अनन्त यादव सहित आदि श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर के सुन्दरीकरण व भव्य रूप लेने के बाद श्रद्धालुओ की संख्या में काफी बढ़ गई और साथ ही शादी-विवाह व अन्य संस्कारों के सम्पादन के लिये  भीड़ लगी रहती  है और महाशिवरात्रि पर्व पर व सावन माह में जल चढ़ाने के लिए  श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है ।#-महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में हजारो करेंगे जलाभिषेक

    महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के मन्दिरों पर हर-हर महादेव व घंटा घड़ियालों की गुंज से पुरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठता हैं । मन्दिर के परिसर में  मेले का भी आयोजन किया होता । क्षेत्र के बिसरा गाँव के बाबा विशेश्वर नाथ मंदिर घोड़ालोटन में बरमैनी झारखण्डी महादेव मन्दिर सुअरज शिवालय गोला सरयू तट स्थित शिवालय बेवरी गाँव में स्थित श्याम घाट का शिवालय रामामऊ मन्दिर शिवालय सेमरी शिवालय रामपुर गड़री शिवालय शरम शिवालय सहित अनेकों मंदिरों पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करते है ।#- बाबा विशेश्वर नाथ मन्दिर पर अखण्ड रामायण पाठ व हरिकीर्तन का होता है आयोजन

    बाबा विश्वनाथ मन्दिर पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन 09 मार्च दिन मंगलवार से सुबह 9 बजे से वही अखण्ड हरिकीर्तन 10 मार्च दिन बुधवार  सुबह 9 बजे से  आयोजित होगा । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बिसरा गांव से भव्य झांकी एवं शिव बारात का आयोजन दिन में 12 बजे से होगा। वही बाबा विशेश्वरनाथ मंदिर पर सायंकाल दीपदान का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के लोग पहुंचकर दीपदान करके पुण्य लाभ के भागी होते हैं ।11 मार्च दिन गुरूवार शाम 6 बजे हर वर्ष की भांति प्रसाद भण्डारे का कार्यक्रम ग्राम बिसरा गांव में शिवभक्त जगदीश मौर्या के निवास स्थान पर आयोजित होगा । जिसमें श्रद्धालु भक्तगण पहुंचकर के प्रसाद ग्रहण करें। कार्यक्रम के सहयोगी भक्तगण मोहन मौर्य सोहन मौर्य हनुमान मौर्य भूषण संजीत अजीत जय कन्नौजिया हरेंद्र यादव विशाल विकास सुनील श्रीवास्तव अनंत लाल यादव सुरेश संजय यादव अनिल राजेश मौर्या विकास कसौधन सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728