Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया अपना अपना दमखम




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ब्लाक ग्रामसभा बरसिंहा भरोहिया में आयोजित विराट कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों अपना दमखम दिया जिसमें देश और प्रदेश के नामीगीनामी पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाह बाही लूटी।
    कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लुईंग वर्ड्स हरपुर बुदहट के प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया।
    इस दौरान उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुश्ती एक प्राचीन कला है । जिसमे दो लोगो मल युद्ध होता है। कुश्ती के क्षेत्र में देश के अनेक पहलवानों ने देश और विदेश में अपना डंका बजा कर देश का नाम रोशन करने का कार्य किया ग्रामीणों क्षेत्रो में प्रतिभा की कमी नही है । जिन्हें निखारने की जरूरत है । ग्रामीणों क्षेत्र के प्रतिभा को निखारने के लिए जल्द ही मेरे द्वारा राज्यस्तरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
    कुश्ती दंगल में करीब दो दर्जन कुश्तियां हुई जिसमें अनुराज वीरमपुर ने लखी मोलनापुर को आसमान दिखाया विजय पक्की बैग ने दुर्गेश नेवास माफी को चित किया शक्ति गहासाड ने विनोद वैदौली को हराया कुलदीप सुन दरिया ने आदर्श मोलनापुर को कालाजंग मारकर आसमान दिखाया सुल्तान कटारिया और शक्ति गहासाड़ की कुश्ती बराबर रही सुरेंद्र कृष्णानगर ने सचिन तामेश्वरनाथ को आसमान दिखाया दंगल में 25 हजार ईनामी कुश्ती दिनेश कुंदु रेलवे गोरखपुर और निर्मल हरियाणा के बीच हुआ दोनो ने अपनी कला प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वह वाही लूटी अंत मे दोनो की कुश्ती बराबर पर छूटी
    दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक रामव्यास यादव ने आये हुए। आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।
    कार्यक्रम का संचालन उमेश राय रेफरी की भूमिका गंगा यादव ने किया
    इस  दौरान पन्नेलाल यादव ,जनार्दन यादव ,यशपाल यादव ,विकास अग्रवाल ,मनोज यादव ,रामनाथ यादव, गुलाम नबी , नगराम यादव, चंद्रिका यादव  सहित अनेक लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728