Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भैंस चोरी का मामला डीएनए टेस्ट तक पहुंचा

    यूपी
    के शामली में पुलिस भी उस वक़्त हैरान रह गयी जब एक भैंसे चोरी का मामला DNA टेस्ट की मांग तक पहुंच गया. पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि अब भैंसे के DNA टेस्ट के लिए वो किस कानून का इस्तेमाल करे. दरअसल एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसका चोरी हुआ भैंसा सहारनपुर में मौजूद है. उसका आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद उसकी कोई मदद नहीं की जा रही है. अब ये शख्स सहारनपुर के इस भैंसे के DNA टेस्ट की मांग पर अड़ गया है. राजस्थान में पहले भी एक मामले में भैंसे का DNA टेस्ट कर मामले को सुलझाया जा चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक शामली के अहमदगढ़ गांव के रहने वाले चंद्रपाल का भैंसा जिसका नाम गुड्डू है, 25 अगस्त 2020 को चोरी हो गया था.चंद्रपाल ने इसकी शिकायत झिंझाना थाने में भी की थी, हालांकि न तो पुलिस ने भैंसे को ढूंढा और न ही केस दर्ज किया. बाद में उसने खुद अपने भैंसे को ढूंढना शुरू किया किया. अब उसका दावा है कि उसके घर से चोरी हुआ गुड्डू सहारनुर जनपद के बीनपुर गांव में एक घर में मौजूद है. जब ये शिकायत लेकर वो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसके इस दावे को खारिज कर दिया और सबूत मांगने लगे. ऐसे बिगड़ा मामला उधर बीनपुर में जिसके घर ये भैंसा मौजूद है उसने और ग्राम प्रधान और गांव के कुछ और लोगों ने एक शपथ पत्र के जरिए ये साबित करने का प्रयास किया कि ये भैंसा हमेशा से इसी घर में मौजूद था. चंद्रपाल भी इस मामले पर अड़ गया है और वो भी इस मांग पर अड़ा है कि इस भैंसे का DNA टेस्ट कराया जाना चाहिए. भैंसे की मां है चंद्रपाल के पास चंद्रपाल की मांग है कि चोरी हुए भैंसे की मां आज भी उसके पास मौजूद है ऐसे में DNA टेस्ट से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. चंद्रपाल ने इस मामले में पुलिस विभाग में एक RTI भी डाली है और भैंसे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग के साथ-साथ पूरे केस में पुलिस कार्रवाई को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है. उसने सवाल किया है कि आखिर पुलिस किस आधार पर DNA टेस्ट की मांग को ठुकरा रही है. शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव के मुताबिक फिलहाल दोनों पक्षों को बुलाया गया है. अगर बातचीत से मामला नहीं सुलझा तो DNA टेस्ट कराने की कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728