Header Ads

ad728
  • Breaking News

    होली मिलन के नाम पर कोरोना गाइडलाइंस की जमकर उड़ी धज्जियां


     गोपालगंज, बिहार। बांसगांव सन्देश,(विवेक राय)। बिहार में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है राज्य संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है हालांकि लोगो अभी सुधरने के मूड में नहीं है। इतना ही नहीं बढ़ते मामलों के मद्देनजर नीतीश सरकार और जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों को होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगाई हुई है। साथ ही कोरोनावायरस इन का पालन करने को कहा गया है। गोपालगंज में सरकार के इस आदेश की खूब धज्जिया उड़ाई गई है यहां नियमों को तार-तार कर होली मिलन समारोह के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। इतना ही नहीं आर्केस्ट्रा पार्टी में न केवल बार बालाओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जमकर ठुमके लगाए बल्कि जबरदस्त भीड़ भी थी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल के भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि का भव्य आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया गया है इस दौरान मंच के आसपास भारी संख्या में लोग मौजूद है। स्थानीय लोगों का दावा है कि होली मिलन के नाम पर आयोजित समारोह में अश्लील डांस किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728