Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्यारह करोड़ की लागत से चिल्लूपार में बनेंगी बीस नयी सड़कें

    ग्यारह करोड़ की लागत से चिल्लूपार में बनेंगी बीस नयी सड़कें
    *55 सड़कों की हो रही है नवीनीकरण *
    *18.5 लाख खर्चकर बनेगी कस्बे के हनुमान मन्दिर से कालेज तिराहे तक की सड़क *
    बडहलगंज:चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में दस करोड़ की लागत से 20 नई सड़कें बनेंगी।साथ ही 55 सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है।बहुप्रतीक्षित बाछेपार हनुमान मंदिर से कालेज तिराहे तक की सड़क का18.5 लाख खर्चकर नवीनीकरण कराया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से विकास की रफ्तार तेज होगी।इस बात की जानकारी शुक्रवार को बडहलगंज में एक पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक चिल्लूपार विनयशंकर तिवारी ने दी।
          बडहलगंज स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान विधायक विनयशंकर तिवारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास और तीव्र गति से हो सके, इसलिए सड़कों का निर्माण जरूरी है। किसी भी देश प्रदेश व क्षेत्र के विकास की स्थिति वहां की सड़कों से जानी जाती है। सड़क परिवहन छोटी एवं मध्यम दूरी तय करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। विधायक ने बताया कि रामजानकी मार्ग से कोहड़ाभावर सम्पर्क मार्ग,कंसासुर मार्ग,मठ दुर्वासा मार्ग,सुअरहा सम्पर्क मार्ग,अमहकपुर संपर्क मार्ग,घोसी संपर्क मार्ग,पण्डित पुर संपर्क मार्ग,जगदीशपुर-अगिलगौआ मार्ग,बैदौली मार्ग,पूरापार मार्ग,बल्थर मार्ग आदि सहित सभी सड़के हॉटमिक्स प्लांट से बनेंगी।इसके साथ ही करोड़ों रुपये अतिरिक्त खर्च कर चिल्लूपार क्षेत्र की 55 सड़कों का कायाकल्प कराया जा रहा है।इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आसानी से हाट-बाजार से जुड़ सकेंगे।विधायक तिवारी ने कहा कि चिल्लूपार का विकास व यहां के लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है जिसके लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728