Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौरीचौरा शताब्दी समारोह : जागरूक गोरखपुर ने प्रस्तुत किया अनूठा नृत्य यात्रा



    चौरीचौरा गोरखपुर । जागो फाउंडेशन ने जिला प्रशासन गोरखपुर के सहयोग से चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत अभी तक का सबसे अनूठा नृत्य यात्रा कार्यक्रम "UP सुपर 53 डांस रिकॉर्ड" प्रस्तुत किया। जो कि 53 स्थानीय नृत्य कलाकारों द्वारा गोरखपुर से चौरी चौरा शहीद स्मारक स्थल तक कुल 27 किलोमीटर तक नृत्य यात्रा रैली के रूप में आयोजित किया गया। 


    यह यात्रा  जिलाधिकारी कार्यालय से सुबह सात बजे पैदल नृत्य करते हुए 9 घण्टे में शहीद स्मारक चौरीचौरा पहुँची। नृत्य करते हुए आ रहे 53 कलाकारों का कड़जहां में चौरीचौरा विधायक संगीता यादव द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विधायक संगीता यादव, नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता व स्थानीय अधिकारियों ने भी बाल कलाकारों के साथ कई किलोमीटर तक  पैदल मार्च किया। कई बार बाल कलाकारों के साथ थिरकती दिखी चौरी चौरा की कई हस्तियां।


     एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी पवन कुमार, पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश जायसवाल,  विनोद शर्मा जी, धर्मेंद्र जायसवाल , राजकुमार गुप्ता आदि लोग 
     कार्यक्रम में अपनी जबरदस्त सहभागिता दिखाई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728