Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आधारशिला एवं ध्यानाकर्षण संवर्धन माड्यूल प्रशिक्षण का हुआ आयोजन







    कौड़ीराम बीआरसी पर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

    कौडीराम, गोरखपुर। बच्चों की आधार मजबूत हो इसके लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों   के माध्यम से सबसे पहले उन्हें  स्कूल में रोकने की कोशिश करनी चाहिए, जब बच्चों का मन स्कूल में लगने लगेगा तब  विषयों को सीखने के प्रति प्रतिबद्ध होंगे और पूर्ण तरीके से विषयों को सीखने की कोशिश करेंगे तब जाकर बच्चों की आधारशिला मजबूत होगी। उक्त बातें एआरपी कौड़ीराम देवेंद्र कुमार गुप्ता ने आधारशिला एवं ध्यानाकर्षण संवर्धन माड्यूल के प्रशिक्षण में बोलते हुए मुख्य प्रशिक्षक के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बच्चों के लर्निंग आउटकम के  लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी अध्यापकों को अभिभावकों के साथ मिलकर विशेष प्रयास करने होंगे, तभी मिशन प्रेरणा के लक्ष्य की संप्राप्ति हो पाएगी। इस अवसर पर एआरपी अरुण पाठक एवं रामराज ने प्रिंटेड मैटेरियल के उपयोग के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को रूबरू कराया । पुष्पलता सिंह ने मिशन प्रेरणा के बारे में सभी प्रशिक्षणार्थियों को परिचित कराया तथा उसको सार्थक करने की विभिन्न तकनीकियों  के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कौड़ीराम हरिगोविंद सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री  वीरेंद्रधर दुबे , प्रदीप कुमार , हरिहर दत्त पांडेय के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तकनीकी पक्ष आशीष गुप्ता और अमित त्रिपाठी एवं कार्यक्रम का संचालन पुष्पलता सिंह ने किया ।इस अवसर पर ज्योति मिश्रा, शशि राय ,शशि कला यादव, दिलीप सिंह, स्वर्ण प्रकाश शुक्ला, संतोष मिश्रा एवं विशेष अध्यापक राजकुमार की सहभागिता रही।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728