Header Ads

ad728
  • Breaking News

    समग्र शिक्षा अभियान की प्रदर्शनी सम्पन्न



     बहराइच। बाँसगांव सन्देश।(बीएन सिंह) सरकार के निर्देशानुसार बहराइच जनपद के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बहराइच में 10 मार्च को समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयों के चयनित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रदर्शनी में सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों के द्वारा बनाये गये मॉडलों के चयन हेतु निर्धारित किये गये मानकों के अनुसार जूनियर एवं सीनियर वर्ग से सर्वश्रेष्ठ 06 मॉडलों का चयन किया गया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान( जूनियर संवर्ग ) में कीर्ति गुप्ता, महक पटेल, चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल श्यामा देवी बालिका इण्टर कालेज रिसिया, सूरज मौर्या, राजकीय इण्टर कालेज बहराइच, , सीनियर वर्ग में प्रिया गुप्ता, बल शिक्षा निकेतन व स्वाती गुप्ता राजकीय इण्टर कॉलेज बहराइच एवं द्वितीय स्थान प्रकाश पाठक व अभिनव कैराती राजकीय इण्टर कालेज बहराइच एवं तृतीय दीपिका कुमारी व अनुष्का यादव तारा महिला इण्टर कॉलेज बहराइच रही। इनके अतिरिक्त 05 जूनियर और 05 सीनियर वर्ग से इस प्रकार कुल 10 छात्र/छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/ छात्राओं एवं शिक्षकों को जिलाविद्यालय निरीक्षक राजेन्द कुमार पाण्डेय की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाविद्यालय निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा की गई। इस अवसर पर शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, प्रधानाचार्य डॉ दीनबंधु शुक्ला, श्रीमती किरण देवी, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज बहराइच, श्री मनोज कुमार यादव प्रधानाचार्य सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा, श्री घनश्याम बाजपेयी प्रधानाचार्य श्री सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवम प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728