Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भाकियू ने आठ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना सौंपा ज्ञापन



    गोला गोरखपुर। गोला तहसील में अराजनैतिक पार्टी भारतीय किसान यूनियन टिकैत संघ के मंडल अध्यक्ष गोरखपुर सतीश चंद्र ओझा तहसील के नेतृत्व में कार्यकताओ ने 08 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन वीडियो कार्यालय गोला के सक्षम अधिकारी को सौंपकर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग। मंगलवार को भाकियू के 08 सूत्री ज्ञापन में लिखा था कि बारानगर सरयू नहर में पानी नहीं आ रहा है जिसकी व्यवस्था कराई जाए किसानों के खेतों में पानी सुलभ हो सके। और नाहर के दोनों पटरियों पर घास है जिसकी सफाई कराई जाए। किसानों के ऊपर महंगाई की मार से मुक्ति दिलाई जाए । उरुवा चौराहे से दक्षिण रोड पर बेलासपुर गांव में अन्य समस्याओं के निस्तारण के साथ ही पाइप स्थल पर पीडब्ल्यूडी द्वारा मरम्मत कराई जाए। एलपीजी गैस तथा पेट्रोल डीजल की दरों में भारी बढ़ोतरी से किसानों की समस्या बढ़ गई है इस पर अंकुश लगाया जाए व बिजली के जर्जर तारों को ठीक कराया जाए। बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी हुई है बिजली की दरों को कम किया जाए। बेलासपुर में जो कोटा संबंधित मांग है उसका निस्तारण कराया जाए। विजयी उर्फ मीरपुर गांव की जो समस्या है उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए।इस अवसर पर राम दुलारे चौधरी राम मिलन यादव भोला यादव गंगा पांडे सुशील कुमार सिंह छोटा अंसारी रामकमल गणेश चौहान तेजा पप्पू पांडे सहित आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728