Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा :आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न



     गगहा गोरखपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र गगहा पर आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के प्रथम बैच का चार दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत नई शिक्षा नीति 2020 के स्कूल पाठ्यक्रम में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के शिक्षण हेतु आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को  सिखाने तथा पढ़ाने के खेल कूद व गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षक राम सनेही ने बताया कि छोटे बच्चों के भावनाओं को समझते हुए तथा उनकी मनोदशाओं का अध्ययन करते हुए प्रारंभिक बाल्यावस्था में चुनौतियों का सामना करते हुए बच्चों के अंदर संस्कारित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना , प्रारंभिक बाल्यावस्था में गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं पाठशाला पूर्व शिक्षा की आवश्यकता को समझाना तथा समझना, बाल्यावस्था में बच्चों के स्वभाव को समझना तथा उनके सीखने की प्रक्रिया को समझ कर उनको शिक्षा देना इस प्रशिक्षण का लक्ष्य है। बच्चों को सुखद एवं सुरक्षित वातावरण के माध्यम से प्रतिदिन का पाठ्यक्रम 4 घंटों में तैयार किया जाना है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन ईसीसीई के महत्व पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गगहा हरिगोविन्द सिंह  बताया कि आप सभी कार्यकर्त्रियाँ प्राथमिक विद्यालय के परिवार हैं तथा आपके सहयोग से प्राथमिक विद्यालयों को अधिक गति मिलने वाली है जो नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ा कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षक की भूमिका में मुख्य सेविका मीना शर्मा, कार्यकत्री प्रमिला व रातिमा भारती सहित प्रशिक्षण लेने वाली सभी आँगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रहीं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728