Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला मे इंडियन कराटे क्लब के अंतर्गत हुआ बेल्ट टेस्ट

     गोला मे इंडियन कराटे क्लब के अंतर्गत हुआ बेल्ट टेस्ट



    गोला । गोरखपुर। बांसगांव संदेश।युवा पीढ़ी के लिए आज के युग में कराटे में रूची के साथ साथ ही प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है।कराटे प्रशिक्षण युवकों और आम समाज में एक नया आयाम लेकर आएगी। इससे जहां हम एक तरफ आत्म सुरक्षा कर सकते हैं। वही दूसरी तरफ हमारे शरीर का व्यायाम भी होता है जिससे मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य सही रहता है। उक्त बातें  पीवीडीटी शिशु सदन मन्नीपुर गोला में आयोजित इण्डियन कराटे बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि आई एम ए बड़हलगंज  दोहरीघाट के अध्यक्ष डाॅ अनिल तिवारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। आगे कहा कि इस कला  से प्रशिक्षित  करके प्रतिभागी अपने हुनर को दिखाते हुए आगे बढ़ते हैं और अपने देश का नाम रोशन करते हुए अच्छा मुकाम हासिल करते हैं।आयोजित कराटे प्रतियोगिता में50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रतिभागियों ने अपने हुनर का अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिसमें विशेष भट्ट ब्लू बेल्ट प्रथम व सचिन मौर्य ने ब्लू बेल्ट द्वितीय तो वही आयुष भट्ट ग्रीन बेल्ट द्वितीय प्राप्त किया।शेष  छात्र छात्राओं को एलो बेल्ट मिला जिसको मुख्य अतिथि ने सफल सभी छात्र छात्राओं को उनके सम्मान को प्रदान कर सम्मानित किया ।सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे पर आ गई मुस्कान ।प्रतियोगिता के परीक्षक अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियन ब्लैक बेल्ट फोर डान सीफू विजय दास व ब्लैक बेल्ट जयप्रकाश यादव के देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसके संयोजक इंडियन कराटे क्लब के संचालक फाइटर ब्लैक बेल्ट सेकेंड डान रजनीश कुमार और ब्यवस्थापक दीनदयाल रहे। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव सुनील तिवारी डॉ अंकित शेखर तिवारी प्रबंधक मितुल शेखर तिवारी प्रिंसिपल रमेश कुमार अविनाश कुमार शर्मा राजीव आर्य विशाल कुमार सूरज कुमार हारिस अली सहित आदि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728