Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों में जीवन जीने का कला सिखाता है - डॉ. दिलीप मणि त्रिपाठी


    बांसगांव संदेश  पी एल यादव
     देवरिया ..
    अशोक इंटर कॉलेज बरपार में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड देवरिया के तत्वधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का  समापन हुआ शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप मणि त्रिपाठी ने शिविर में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहे की लगन से कार्य करने की प्रतिभा बच्चों में राष्ट्रीय सेवा,  साहस,  स्वावलंबन , सद्भावना,  शारीरिक एवं मानसिक चारित्रिक,  अध्यात्मिक जज्बा भरता है l जिससे स्काउट गाइड का भविष्य उज्जवल बन जाता है l यह प्रशिक्षण विषम परिस्थितियों में जीवन जीने का कला सिखाता है l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  मार्कंडेय तिवारी ने कहा स्काउट गाइड ट्रेनिंग से बच्चों में देश की सेवा करने की प्रतिभा निखरती है
     प्रवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउटिंग का मूल मंत्र निस्वार्थ सेवा भावना है l स्काउट प्रशिक्षक पी. एल. यादव,  यूनुस अंसारी,  कौशल सिंह, ने सुबह में प्रभात फेरी  मतदाता जागरूकता पर  कराई गई जिसमें नारा दिया गया है, 
    " चाहे कोई हो मजबूरी वोट देना है जरूरी"
      शिविर में गाठबंधन,  टेंट निर्माण तथा पुल,  ब्रिज इत्यादि का स्काउट गाइड की प्रशिक्षण दिए l
    सरस्वती वंदना खुशबू तथा स्वागत गीत अंजली पटेल प्रस्तुत की l
     इस दौरान मोहम्मद जाकिर हुसैन , श्री कटवारूराम,  श्री सत्येंद्र कुमार,  श्रीमती मधु,  श्री गिरीश चंद,  ओबेदुल्ला रहीम , घनश्याम,  सच्चिदानंद,  सुधीर , मयंक,  त्रिलोकी,  शंभू,  राज कपूर इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728