Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शिक्षक संगोष्ठी व सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


    शिक्षक संगोष्ठी व सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
    सेवानिवृत्त शिक्षक हमारे गौरव-भक्तराज राम त्रिपाठी
    संगठन के प्रति आस्थावान रहें शिक्षक साथी-राजेश धर दुबे
    विषम परिस्थितियों में एक जुटता हमारी शक्ति-श्रीधर मिश्र
    उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्रह्मपुर इकाई द्वारा शिक्षक संगोष्ठी, सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ब्रह्मपुर क्षेत्र के बरही स्थित लान में आयोजित हुआ।ब्रह्मपुर ब्लॉक के समस्त प्राथमिक शिक्षकों व शिक्षकाओं को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अथिति भक्त राज राम त्रिपाठी ने कहा जो शिक्षक भाई बहने सेवा निवृत्त हुए है वह हमारे गौरव हैं।इन्होंने अपने जीवन को देश के भविष्य के निर्माण में पूरे मनोयोग से लगाकर हम सब को धन्य किये हैं।वास्तव में यह सम्मान सेवानिवृत्त शिक्षको का नही बल्कि समूचे शिक्षक बिरादरी का है।इन्ही साथियों के त्याग,समर्पण और कर्तव्यनिष्ठता से हमारा शिक्षक परिवार व संगठन इतना फल फूल रहा है।हम सबको इनसे सीख लेने की जरूरत हैं।
    संगोष्ठी को बतौर अध्यक्षीय सम्बोधन में उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश धर दुबे ने कहा कि संगठन व एकता में ही ताकत होती है।हमें अपने संगठन में पूरी आस्था रखनी होगी तभी हम निरंकुश सत्ता व अन्य कठिनाइयों से पार पा सकेंगे।हमारे संगठन का इतिहास रहा है कि हम अपनी चट्टानी एकता के बल पर अपनी हर मांगे सरकारों से मंगवाई हैं।जो भी नए शिक्षक साथी व शिक्षिका बहने हाल में सेवा में आए है उनकी भी किसी भी समस्या के सामाधान के लिए जिला एवम ब्लॉक कार्यकरिणी संकल्पित हैं।ऐसे अधिवेशन और संगोष्ठी हमे ऊर्जा से संचारित करते है और हम पवित्र मंशा से इकट्ठे होते हैं।कार्यक्रम की अगली कड़ी में शिक्षक शिक्षकाओं से मुखातिब होते हुए जिला एवं मांडलिक मंत्री उत्तरप्रदेश साहित्य अकादमी से सहित्यब्रतन से सम्मानित कवि श्रीधर मिश्र ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारी एकजुटता ही हमारी शक्ति है।हमारे बीच अतीत के साथी हैऔर वर्तमान के भी साथी है।यह समय संक्रमण का चल रहा है प्रतिदिन नए- नए फरमान जारी हो रहे है जो यह सोचने पर मजबूर करते है कि हम शिक्षक हैं या रोबोट।हमें चेतना होगा बिना संगठन में एक के इन तुगलकी फरमानों को रोक नही पाएंगे।जरूरत है कि ऐसी विषम परिस्थितियों में हमें बड़ी सावधानी व एकजुटता का मिशाल देना है।
    कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेशधर दुबे, कोषाध्यक्ष सुधांशू मोहन सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय,उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा,अनिल पांडेय,नरेंद्र यादव,युगेश शुक्ल,अध्यक्ष जंगलकौड़िया अजय कुमार सिंह वीरेंद्र दूबे, डॉक्टर हरगोविंद राय ब्रह्म्पुर अध्यक्ष राकेश राय, मंत्री चंद्रभूषण तिवारी, अनिल चंद ,नरेंद्र सिंह,महेंद्र राय, नूर मुहम्द ने विचार अपने विचार व्यक्त किये।
    स्वागत भाषण ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राय द्वारा किया गया।
    कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री चंद्रभूषण तिवारी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।स्वागत गीत राम केसर जी द्वारा व सरस्वती वंदना स्वाति शुक्ल व शिवांगी द्वारा किया गया।40 सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षकाओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में ब्लॉक कार्यकरिणी के साथ -साथ देवानन्द मणि, अनिल यादव,राकेश अकेला,कन्हैया मिश्रा,जितेंद्र,जयदीप, डॉक्टर आशुतोष दुबे, डॉक्टर सुधांशू तिवारी,वीरेंद्र यादव,संकटा प्रसाद रामनवल,अनुराग रे,सत्यप्रकाश यादव,रामप्रवेश,शिवकुमार,वीरेंद्रशतानन्द धर द्विवेदी, अरुण पांडेय,रमेश कुमार,विनय दुबे ,करुणेश मिश्र ,सुधीर कमल,अलंकार, दीपक,धीरज,डॉक्टर प्रतिमा मिश्रा,श्वेता उपाध्याय, अपूर्वा, प्रिया यादव पूनम कंचन वंदना सरिता रेनू रीता आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728